राजकुमार राव के कुक ने दिखाया था पत्रलेखा को एटीट्यूड, एक्टर ने घर निकाला, फैन्स हुए इम्प्रेस

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और पत्रलेखा एक दशक से भी लंबे समय तक एक दूसरे के साथ हैं. हाल ही में राजकुमार राव रौनक राजानी के होस्ट किए गए यूट्यूब कॉमेडी शो पहुंचे थे. जहां उन्होंने पत्रलेखा और उनके कुक को लेकर एक किस्सा शेयर किया.

Advertisement
एक्ट्रेस पत्रलेखा और राजकुमार राव एक्ट्रेस पत्रलेखा और राजकुमार राव

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2025,
  • अपडेटेड 7:00 AM IST

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और पत्रलेखा एक दशक से भी लंबे समय तक एक दूसरे के साथ हैं. आज दोनों की ही गिनती बॉलीवुड के पसंदीदा कपल में की जाती है. राजकुमार राव और पत्रलेखा ने साबित किया है कि छोटी-छोटी खुशियों से प्यार मजबूत होता है. दोनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ में व्यस्त रहने के बावजूद पर्सनल लाइफ में समय देना नहीं भूलते हैं. लेकिन दिलचस्प बात ये है कि पत्रलेखा ने एक बार इस बात को एक्सेप्ट किया था कि 'राजकुमार को लेकर उनकी सोच अच्छी नहीं थी. उन्होंने उन्हें अजीब आदमी तक कहा.' लेकिन गुजरते समय के साथ दोनों का प्यार काफी बढ़ गया. अब हाल ही में राजकुमार राव ने इसे साबित भी कर दिया है. 

Advertisement

बता दें कि हाल ही में राजकुमार राव ने इस दौरान अपनी एक कहानी शेयर की, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है. 

रौनक ने सुनाया किस्सा
दरअसल ने कहा कि हमारे यहां भी एक कुक था, उसकी उम्र लगभग 48 रही होगी. वो बेहतरीन खाना बनाता था. मुझे पहली बार वेज मैक्सिकन प्लेटर बना के दिया था. एक्टर ने आगे कहा कि इसके दो दिन बाद पात्रा (Patralekha) ने मुझसे कहा कि 'सुनो ये आदमी मुझसे अच्छे से बात नहीं करता'. तब मुझे लगा कि कुछ समस्या है.

तीसरे दिन जब पात्रा ने उससे कुछ पूछा तो वो (मेड) मुंह बनाने लगा. लेकिन मेरे साथ वो बहुत सम्मान के साथ पेश आ रहा था. फिर मैंने उसे बुलाया और कहा- 'आप अपना बैग पैक कीजिए और चले जाइये'. राजकुमार के इस एक्शन फैन्स काफी इम्प्रेस हुए हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement