फिल्म राम तेरी गंगा मैली हो गई से इंडस्ट्री में पहचान बनाने वाले एक्टर राजीव कपूर इस दुनिया को अलविदा कह गए. राजीव कपूर की 9 फरवरी यानी आज दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. राजीव से जाने से कपूर खानदान में शौक की लहर है. बता दें कि राजीव कपूर राज कपूर के बेटे और रणधीर और ऋषि कपूर के छोटे भाई थे.
राजीव कपूर का आखिरी सेलिब्रेशन
राजीव कपूर ने लंबे समय पहले ही इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी, लेकिन अक्सर उन्हें फैमिली फोटोज में देखा जाता रहा है. राजीव फैमिली सेलिब्रेशन हिस्सा बनते थे. आखिरी बार उन्हें क्रिसमस पार्टी में देखा गया था. इस पार्टी में पूरा कपूर खानदान मौजूद था. करिश्मा कपूर ने ये फोटो शेयर की थी.
पार्टी में कौन-कौन हुआ शामिल
फोटो में राजीव बहन रीमा जैन और भाई रणधीर कपूर के बीच में बैठे दिख रहे हैं. फोटो में वो रेड कलर के आउटफिट में नजर आ रहे हैं. उन्होंने क्रिसमस कैप भी लगाई हुई है. क्रिसमस की इस पार्टी रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर, सैफ अली खान, बच्चों संग करिश्मा कपूर, रीमा जैन की फैमिली लगभग सभी शामिल हुए. फोटो में सभी स्माइल पोज दे रहे हैं.
मालूम हो कि कपूर परिवार अक्सर त्योहारों पर एक साथ सेलिब्रेशन करते हैं.
राजीव की बात करें तो उनका फिल्मी करियर ज्यादा शानदार नहीं रहा. वो अपने पापा राज कपूर और भाई ऋषि कपूर की तरह सक्सेस भी नहीं हुए. हालांकि, उनकी डेब्यू फिल्म राम तैरी गंगा मैली हो गई को काफी पसंद किया गया था. मंदाकिनी संग उनकी केमिस्ट्री सराही गई. 1999 के बाद से वो फिल्मों में सक्रिय नहीं हैं.
aajtak.in