जब राज कपूर को हुआ अपनी टीचर से प्यार, मेरा नाम जोकर में दिखा वो सीन

सिमी ग्रेवल ने अपने करियर के सबसे पॉपुलर कैरेक्टर मिस मैरी के बारे में बात करते हुए कहा कि- निसंदेह उनका ये कैरेक्टर उनके करियर के सबसे चर्चित रोल्स में से एक रहा. ये रोल राज साहब की रियल लाइफ से प्रेरित था.

Advertisement
मेरा नाम जोकर से एक स्टिल मेरा नाम जोकर से एक स्टिल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:15 PM IST

बॉलीवुड इंडस्ट्री में जब भी कल्ट फिल्मों की बात आती है तब उसमें राज कपूर की फिल्म मेरा नाम जोकर का जिक्र जरूर किया जाता है. अपनी लेंथ की वजह से भलेे ही दर्शकों को फिल्म कुछ ज्यादा रास ना आई हो मगर क्रिटिक्स से इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म में पहली बार चिंटू यानी ऋषि कपूर अभिनय करते नजर आए थे. उनके अपोजिट फिल्म में सिमी ग्रेवाल थीं. सिमी का रोल टीचर का था और ऋषि का रोल एक स्टूडेंट का था. फिल्म में ऋषि कपूर को छोटी उम्र में ही अपनी टीचर के प्रति आकर्षित होता दिखाया गया था. अब सिमी ग्रेवाल ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि वो सीन राज साहब की रियल लाइफ से प्रेरित होकर फिल्म में डाला गया है. 

Advertisement

र‍ियल लाइफ से प्रेरित था किरदार 

सिमी ग्रेवल ने अपने करियर के सबसे पॉपुलर कैरेक्टर मिस मैरी के बारे में बात करते हुए कहा कि- निसंदेह उनका ये कैरेक्टर उनके करियर के सबसे चर्चित रोल्स में से एक रहा. ये रोल राज साहब की रियल लाइफ से प्रेरित था. राज कपूर को टीनएज में अपनी एक टीचर पर क्रश आ गया था. सिमी ने कहा कि- मुझे याद है कि राज जी ने मुझसे एक दफा बताया था कि जब वे Col Brown’s स्कूल में पढ़ाई किया करते थे तो उन्हें एक एंगलो इंडियन टीचर ने काफी आकर्षित किया था. इसके बाद उन्हें आगे चलकर शांति निकेतन में दामयंती नाम की लड़की पर क्रश आ गया था. ये लड़की आगे जाकर दामयंती साहनी बनी. दामयंती ने अपने जमाने के दिग्गज एक्टर बलराज साहनी से शादी की थी. तो मेरा नाम जोकर की मैरी का जो कैरेक्टर था वो दामयंती और एंगलो इंडियन टीचर से इंस्पायर्ड था.

Advertisement

 

देखें: आजतक LIVE TV

इस मल्टीस्टारर फिल्म में थे दो इंटरवल

मेरा नाम जोकर की बात करें तो ये फिल्म 18 दिसंबर, 1950 को रिलीज की गई थी. फिल्म में राज कपूर के अलावा, ऋषि कपूर, सिमी ग्रेवाल, धर्मेंद्र, राजेंद्र कुमार, मनोज कुमार, पद्मिनी, दारा सिंह, अचला सचदेव, ओम प्रकाश, राजेंद्रनाथ और आई एस जौहर जैसे कलाकार शामिल थे. फिल्म करीब 4 घंटे लंबी थी और बॉलीवुड इंडस्ट्री की पहली फिल्म थी जिसमें एक नहीं बल्कि 2 इंटरवल थे. राज कपूर को फिल्म के ना चलने का काफी मलाल था. काफी बड़े बजट में बनी इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद राज कपूर की माली हालत भी जरा बिगड़ गई थी जो बाद में जाकर बॉबी फिल्म से सुधरी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement