लापरवाही से राहुल रॉय को हुआ ब्रेन स्ट्रोक? परिजन बोले- जल्द करेंगे खुलासा

फिल्म की शूटिंग के बाद कारगिल में राहुल रॉय के एंजॉय के लिए रुकने के दावे को गलत ठहराते हुए रोमीर सेन ने कहा, 'राहुल रॉय शूटिंग के बाद सर्दियां एंजॉय करने के लिए नहीं रुके थे. इस बारे में उनके रिकवर होने के बाद खुलासा किया जाएगा.'

Advertisement
राहुल रॉय राहुल रॉय

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 10 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST

आशिकी फेम एक्टर राहुल रॉय पिछले दिनों कारगिल में अपनी नई फिल्म की शूटिंग के दौरान ब्रेन स्ट्रोक का शिकार हो गए थे. अब उनकी इस बीमारी को लेकर उनके बहनोई रोमीर सेन ने कहा है कि ऐसा लापरवाही के चलते हुआ था. रोमीर सेन ने मुंबई मिरर से बातचीत में कहा कि यह पूरा मामला गंभीर लापरवाही का है. उन्होंने कहा कि इस बारे में राहुल रॉय के भाई और बहन जल्दी ही सबूतों के साथ खुलासा करेंगे.

Advertisement

लापरवाही की वजह से हुआ ब्रेन स्ट्रोक

फिल्म की शूटिंग के बाद कारगिल में राहुल रॉय के एंजॉय के लिए रुकने के दावे को गलत ठहराते हुए रोमीर सेन ने कहा, 'राहुल रॉय शूटिंग के बाद सर्दियां एंजॉय करने के लिए नहीं रुके थे. इस बारे में उनके रिकवर होने के बाद खुलासा किया जाएगा.' रोमीर सेन ने कहा कि राहुल रॉय किन हालातों में ब्रेन स्ट्रोक का शिकार हुए इसके बारे में उनके भाई रोहित और बहन प्रियंका सभी सबूतों के साथ अपनी बात रखेंगे. फिलहाल इस बात पर फोकस किया जा रहा है कि राहुल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं.

घर नहीं गए हैं राहुल रॉय?

रोमीर सेन ने राहुल रॉय को अस्पताल से डिस्चार्ज होने की खबरों को भी गलत करार दिया. रोमीर सेन ने कहा कि उन्हें घर नहीं लाया गया बल्कि नानावती अस्पताल से वॉकहार्ड अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. इस अस्पताल में उनकी फिजियोथेरेपी और स्पीच थेरेपी चल रही है.

Advertisement

रोमीर सेन ने कहा कि राहुल रॉय के इलाज की प्रक्रिया लंबी है. उनकी हालत में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है, लेकिन इलाज लंबा चलने वाला है बता दें कि फिल्म 'एलएसी' के निर्देशक नितिन कुमार गुप्ता ने पिछले दिनों कहा था कि वह राहुल रॉय के इलाज का खर्च उठा रहे हैं और यदि कोई इसमें फिलहाल सहयोग करता है तो उनके लिए काम आसान हो जाएगा.

देखें: आजतक LIVE TV 

बता दें कि एक्टर राहुल रॉय अपनी एक नई फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में कारगिल गए थे. इसी दौरान उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ, जिसके बाद उन्हें एयरलिफ्ट करके श्रीनगर लाया गया था और फिर मुंबई शिफ्ट किया गया.राहुल का इलाज मुंबई के नानवटी अस्पताल में हो रहा था. हाल ही में राहुल रॉय ने अस्पताल से ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर की थी. वह अपना हाल सोशल मीडिया के जरिए फैस संग शेयर कर रहे हैं.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement