एक्टर आर माधवन की क्यूट स्माइल पर लाखों लड़कियां आज भी उनपर फिदा हैं. एक्टर ने समय के साथ अपनी बॉडी पर भी काफी काम किया और आज वे एकदम फिट एक्टर्स की गिनती में आते हैं. हाल ही में आर माधवन ने एक इंटरव्यू में अपनी शर्टलेस फोटोज को लेकर पत्नी की राय साझा की. उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी सरिता को एक्टर का यूं शर्टलेस पोज करना पसंद नहीं आता.
ऐसा था पत्नी का रिएक्शन
द टेलीग्राफ संग बातचीत में माधवन से उनकी एक शर्टलेस सेल्फी जो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, पर बात छेड़ी गई. शर्टलेस और बियर्डेड लुक में माधवन की इस तस्वीर पर उनके लाखों फैंस दिल हार गए थे. माधवन ने इसपर जवाब दिया 'मैं शर्मिंदा हूं! आप जानते हैं कि मैं मोस्ट हॉट लुकिंग Guy नहीं हूं. ऋतिक रोशन ग्रीक गॉड हैं और उनके लिए ये अपील होना चाहिए. मैं खुद उन्हें देखकर हैरान रहता हूं.'
आगे एक्टर ने अपनी शर्टलेस तस्वीर पर पत्नी की राय बताई. उन्होंने कहा 'मेरी पत्नी ने मुझे कहा क्या तुम अपनी उम्र का ख्याल करो, इस तरह की फोटोज डालना बंद कर सकते हो.'
शादी से पहले जब मुंबई बीच पर रोमांस कर रहे थे आर माधवन, पुलिस ने पकड़ा और फिर...
रोमांस करते पकड़े गए थे आर माधवन
इससे पहले एक इंटरव्यू में माधवन ने पत्नी संग पुराने दिनों को याद किया था. उन्होंने कहा था 'जब मैं सरिता को डेट कर रहा था, तब एक खास जगह थी जहां हम अक्सर रोमांस करते थे. तो इन पत्थरों के पास कहने को बहुत सारी कहानियां हैं. हमने मुंबई के दूसरे कपल्स की तरह की अपने रिश्ते की शुरुआत की थी. डबल-डेकर बस में, पत्थरों के पीछे कोजी होते, जब एक पुलिसवाले ने कहा 'घर जाओ' और वही सब. इस जगह से हमारी यादें जुड़ी हैं.'
'तुम्हारे साथ क्या गलत किया है', कहकर रो पड़े थे आर माधवन के पापा, एक्टिंग के थे खिलाफ
माधवन के पास इस वक्त कई फिल्में पाइपलाइन में है. सुरवीन चावला के साथ उनकी नेटफ्लिक्स मूवी डीकपल्ड 17 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. इसके अलावा रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट, अमरीकी पंडित, धोखा और द रेलवे मेन उनके फिल्म लिस्ट में है.
aajtak.in