Quotation Gang Trailer: सनी लियोनी और जैकी श्रॉफ की नई फिल्म का ट्रेलर है इतना खूंखार, देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे!

जैकी श्रॉफ का गैंगस्टर अवतार 80s से लेकर आजतक बहुत पसंद किया जाता है. 'कोटेशन गैंग' फिल्म में एक बार फिर से जैकी इसी अवतार में लौट रहे हैं. उनके साथ सनी लियोनी भी हैं. बहुत दमदार लग रहे ट्रेलर में सनी और जैकी दोनों खतरनाक लग रहे हैं. 'कोटेशन गैंग' का ट्रेलर आपके रोंगटे खड़े कर सकता है.

Advertisement
'कोटेशन गैंग' में जैकी श्रॉफ और सनी लियोनी 'कोटेशन गैंग' में जैकी श्रॉफ और सनी लियोनी

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 17 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST

जनता के फेवरेट एक्टर्स में से एक जैकी श्रॉफ, एक बार फिर से गैंगस्टर अवतार में लौट रहे हैं. मगर इस बार जैकी का ये अवतार बहुत ज्यादा खूंखार लग रहा है. डायरेक्टर विष्णु के कन्नन की फिल्म 'कोटेशन गैंग' अ ट्रेलर आ चुका है और इसमें जैकी के साथ सनी लियोनी भी नजर आ रही हैं. 

दोनों ही एक्टर्स का कम ट्रेलर में बहुत जोरदार लग रहा है और उनके अभी तक के किरदारों से बहुत डिफरेंट भी. 'कोटेशन गैंग' तमिल फिल्म है जिसे अपनी ऑरिजिनल भाषा के साथ-साथ हिंदी, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज होगी. विष्णु कन्नन, डायरेक्टर होने के साथ-साथ 'कोटेशन गैंग' के प्रोड्यूसर भी हैं. 

Advertisement
'कोटेशन गैंग' में जैकी श्रॉफ (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

क्या है 'कोटेशन गैंग' की कहानी?
'कोटेशन गैंग' एक धांसू क्राइम थ्रिलर लग रही है. फिल्म के ट्रेलर से लग रहा है कि इसमें स्क्रीन पर जमकर हिंसा दिखने वाली है. 'कोटेशन गैंग' के ट्रेलर में ही इतना वायलेंस है कि बहुत लोग शायद पूरा वीडियो न देख पाएं. ऊपर से सभी किरदारों के लुक भी बहुत खूंखार हैं. फिल्म की कहानी गैंगवॉर के आसपास घूमती लग रही है. ये अलग-अलग गैंग्स की कहानी लग रही है जो मुंबई, चेन्नई और कश्मीर में फैले हुए हैं.

'कोटेशन गैंग' में सनी लियोनी (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

कहानी में फीमेल किरदार भी गैंग लीडर ले रोल में भयानक हिंसा करते नजर आ रहे हैं. 'कोटेशन गैंग' के जोरदार, रॉ एनर्जी से भरपूर ट्रेलर में इंडिया के जानेमाने ड्रमर शिवमणि का म्यूजिक और खतरनाक फील दे रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, ये 'कोटेशन गैंग', केरल से ऑपरेट करने वाले एक रियल क्रिमिनल गैंग पर आधारित है जिसके लोग 500 रुपये के लिए भी लोगों की हत्या करने को तैयार हो जाते हैं. यहां देखिए ट्रेलर:

Advertisement

भयानक हैं एक्टर्स के लुक
अपने लुक्स के साथ कई फिल्मों में एक्स्परिमेंट करने वाले जैकी भी फिल्म में एकदम अलग अंदाज में दिख रहे हैं. वहीं सनी लियोनी 'कोटेशन गैंग' में जैसी खतरनाक लग रही हैं, वैसा उन्हें किसी ने इमेजिन भी नहीं किया होगा.

'कोटेशन गैंग' में प्रियामणि (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

'द फैमिली मैन' शो में मनोज बाजपेयी की पत्नी का किरदार निभाने वालीं प्रियामणि भी 'कोटेशन गैंग' में महत्वपूर्ण किरदार निभा रही हैं. रिपोर्ट्स बताती हैं कि वो एक कॉन्ट्रैक्ट किलर के रोल में हैं. इनके आलावा फिल्म में प्रदीप, विष्णु वारियर. अक्षया और सोनल जैसे जाने माने साउथ कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement