पुष्पा के ओ अंटावा सॉन्ग पर नेहा कक्कड़ का पोस्ट, दिए किलर पोज

पुष्पा फिल्म के गाने ओ अंटावा का भूत फैंस के सिर पर सवार है, सोलिब्रिटीज भी गाने पर रील्स बनाकर तारीफ करने से अपने आप को रोक नहीं पा रहे हैं. सिंगर नेहा कक्कड़ ने भी शानदार रील बनाकर गाने की तारीफ की है.

Advertisement
पुष्पा के ओ अंटावा सॉन्ग पर नेहा कक्कड़ का एप्रिसिएशन पोस्ट पुष्पा के ओ अंटावा सॉन्ग पर नेहा कक्कड़ का एप्रिसिएशन पोस्ट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST
  • ओ अंटावा पर नेहा कक्कड़ के मूव्स
  • ओ अंटावा इंस्टा पर किया ट्रेंड

पुष्पा फिल्म का गाना ओ अंटावा फैंस के साथ साथ कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को भी काफी पसंद आ रहा है, जहां एक तरफ फैंस इस गाने पर लगातार रील बना रहे हैं. वहीं सेलिब्रिटीज भी गाने की तारीफ करते नहीं थक रहे. बॉलीवुड के कई सिलेब्रिटीज ने फिल्म और गाने को लेकर एप्रिसिएशन पोस्ट शेयर की हैं. 

नेहा कक्कड़ ने की ओ अंटावा की रील शेयर

Advertisement

इसी बीच भारतीय प्ले बैक सिंगर नेहा कक्कड़ ने पुष्पा फिल्म के गाने ओ अंटावा पर रील शेयर की है. शेयर की हुई रील में नेहा का डांसिंग अंदाज झलक रहा है, ब्लू कुर्ता पहने बीच के किनारे नेहा ने इस गाने पर कई मूव्स दिखाए हैं. वीडियो में पुष्पा का सिग्नेचर स्टेप करती हुई नेहा काफी कूल लग रही हैं. गाने की तारीफ करते हुए नेहा ने लिखा पुष्पा फिल्म बहुत पसंद आई, परफॉर्मेंस और म्यूजिक. एप्रिसिएशन के लिए मैं इतना तो कर ही सकती हूं. नेहा कक्कड़ अपने गानों के साथ दूसरों की तारीफ करने से कभी पीछे नहीं हटती है. 

Pushpa के Oo Antava गाने पर Urfi Javed का किलर डांस, फैंस हुए इम्प्रेस

ओ अंटावा को दर्शकों का सपोर्ट

पुष्पा फिल्म के हर गाने को दर्शकों द्वारा पसंद किया गया है. जितनी प्यार इस फिल्म को मिला है उतना ही प्यार फिल्म के गानों को मिला है, त्रिवल्ली गाने का स्टेप हो या समांथा प्रभु के ओ अंटावा गाने के स्टेप्स पर सभी इंस्टाग्राम रील्स बनाकर गाने की तारीफ कर रहे हैं . यहां तक कि साल 2021 का यू-ट्यूब टॉप ट्रेंडिग गाने की लिस्ट में ओ अंटावा गाने ने पहला स्थान प्राप्त किया था. इस गाने के लिए समांथा को दर्शकों द्वारा काफी सराहना मिली थी. 

Advertisement

ऑफ शोल्डर ब्लू गाउन में Rubina Dilaik का जलवा, गॉर्जियस लुक पर फिदा हुए फैंस

समांथा ने गानें को लेकर की थी काफी प्रेक्टिस

इस गाने को लेकर समांथा प्रभु ने अपना एक्सपीरिएंस शेयर करते हुए कहा था कि अल्लू अर्जुन के साथ स्टैप्स करना काफी मुश्किल रहा लेकिन समांथा की मेहनत का फल मीठा निकला और दर्शकों को यह गाना हद से ज्यादा पसंद आया. और अब यह गाना इंस्टा पर ट्रेंड कर रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement