द व्हाइट टाइगर: निक जोनस ने प्रियंका चोपड़ा को भेजे गिफ्ट, एक्ट्रेस ने यूं कहा शुक्रिया

प्रियंका चोपड़ा के पति और हॉलीवुड स्टार निक जोनस ने भी पत्नी की फिल्म की तारीफ की और उनके लिए गिफ्ट में वाइन भेजी. इस प्यार भरे जेस्चर के लिए प्रियंका ने निक को शुक्रिया कहा है. 

Advertisement
प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 23 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:26 AM IST

प्रियंका चोपड़ा जोनस इन दिनों अपनी फिल्म द व्हाइट टाइगर का प्रचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. प्रियंका, राजकुमार राव और आदर्श गौरव स्टारर यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 22 जनवरी को रिलीज हो गई है और इसे खूब तारीफें मिल रही हैं. ऐसे में प्रियंका चोपड़ा के पति और हॉलीवुड स्टार निक जोनस ने भी पत्नी की फिल्म की तारीफ की और उनके लिए गिफ्ट में वाइन भेजी. इस प्यार भरे जेस्चर के लिए प्रियंका ने निक को शुक्रिया कहा है.

Advertisement

प्रियंका ने पीटीआई को गिफ्ट के लिए कहा शुक्रिया 

अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर निक जोनस के भेजे बलून्स और वाइन की बोतल का फोटो शेयर करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, ''सबसे बेहतरीन पति. मैं तुमसे प्यार करती हूं निक जोनस और वाइन से भी. मेरा मतलब है ये मेरे जन्म के साल की है.'' असल में वाइन सालों पुरानी है और प्रियंका के बर्थ ईयर की डेट की है. 

लंदन में हैं प्रियंका चोपड़ा 

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा इन दिनों लंदन में हैं. वह अपनी नई हॉलीवुड फिल्म टेक्स्ट फॉर यू की शूटिंग करने के लिए वहां गई थीं, हालांकि कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के चलते वह अमेरिका वापस नहीं जा सकीं. प्रियंका अपनी फिल्म द व्हाइट टाइगर का प्रमोशन विर्चुअली कर रही हैं. वह वीडियो इंटरव्यूज दे रही हैं और कई चैट शोज पर वर्चुअल माध्यम से बातचीत कर रही हैं. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

ये है फिल्म व्हाइट टाइगर की कहानी 

द व्हाइट टाइगर फिल्म की बात करें तो यह एक गरीब आदमी के अमीर बिजनेसमैन बनने की कहानी है. फिल्म में आदर्श गौरव ने बलराम हलवाई नाम के व्यक्ति का रोल निभाया है, जो बहुत गरीब है. बलराम, प्रियंका और राजकुमार के किरदार का ड्राइवर है. हालांकि बाद में उसकी किस्मत पलटती है और वो बड़ा आदमी बन जाता है. इस फिल्म का निर्देशन रामिन बहरानी ने किया है. यह फिल्म 2008 आई लेखक अरविन्द अडिगा की इसी नाम की किताब पर आधारित है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement