प्रियंका चोपड़ा जोनस इन दिनों अपनी फिल्म द व्हाइट टाइगर का प्रचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. प्रियंका, राजकुमार राव और आदर्श गौरव स्टारर यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 22 जनवरी को रिलीज हो गई है और इसे खूब तारीफें मिल रही हैं. ऐसे में प्रियंका चोपड़ा के पति और हॉलीवुड स्टार निक जोनस ने भी पत्नी की फिल्म की तारीफ की और उनके लिए गिफ्ट में वाइन भेजी. इस प्यार भरे जेस्चर के लिए प्रियंका ने निक को शुक्रिया कहा है.
प्रियंका ने पीटीआई को गिफ्ट के लिए कहा शुक्रिया
अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर निक जोनस के भेजे बलून्स और वाइन की बोतल का फोटो शेयर करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, ''सबसे बेहतरीन पति. मैं तुमसे प्यार करती हूं निक जोनस और वाइन से भी. मेरा मतलब है ये मेरे जन्म के साल की है.'' असल में वाइन सालों पुरानी है और प्रियंका के बर्थ ईयर की डेट की है.
लंदन में हैं प्रियंका चोपड़ा
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा इन दिनों लंदन में हैं. वह अपनी नई हॉलीवुड फिल्म टेक्स्ट फॉर यू की शूटिंग करने के लिए वहां गई थीं, हालांकि कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के चलते वह अमेरिका वापस नहीं जा सकीं. प्रियंका अपनी फिल्म द व्हाइट टाइगर का प्रमोशन विर्चुअली कर रही हैं. वह वीडियो इंटरव्यूज दे रही हैं और कई चैट शोज पर वर्चुअल माध्यम से बातचीत कर रही हैं.
ये है फिल्म व्हाइट टाइगर की कहानी
द व्हाइट टाइगर फिल्म की बात करें तो यह एक गरीब आदमी के अमीर बिजनेसमैन बनने की कहानी है. फिल्म में आदर्श गौरव ने बलराम हलवाई नाम के व्यक्ति का रोल निभाया है, जो बहुत गरीब है. बलराम, प्रियंका और राजकुमार के किरदार का ड्राइवर है. हालांकि बाद में उसकी किस्मत पलटती है और वो बड़ा आदमी बन जाता है. इस फिल्म का निर्देशन रामिन बहरानी ने किया है. यह फिल्म 2008 आई लेखक अरविन्द अडिगा की इसी नाम की किताब पर आधारित है.
aajtak.in