एक्टर प्रियंका चोपड़ा और राजकुमार राव अपकमिंग फिल्म द व्हाइट टाइगर को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. दोनों फिल्म में पति-पत्नी के किरदार में हैं. हाल ही में राजकुमार राव ने प्रियंका के साथ का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में प्रियंका और राजकुमार राव हंसी-मजाक करते नजर आ रहे हैं. प्रियंका अपनी पसंदीदा हाजमोला और पान फ्लेवर के बारे में बता रही हैं. प्रियंका और राजकुमार के इस डिनर के वीडियो पर राजकुमार राव की गर्लफ्रेंड पत्रलेखा ने भी रिएक्ट किया है.
प्रियंका को पसंद कौनसी हाजमोला?
वीडियो में राजकुमार प्रियंका से पूछ रहे हैं कि उन्हें कौनसी हाजमोला सबसे ज्यादा पसंद है. इस पर प्रियंका हंसते हुए अपना पसंदीद फ्लेवर के बारे में बता रही हैं. इसी के साथ वो ये भी बता रही हैं कि उन्हें कौनसा पान पसंद हैं.
पत्रलेखा ने किया कमेंट
राजकुमार राव ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- #BTS जब चुलबुली पिंकी और अलबेला अशोक डिनर के लिए गए. #TheWhiteTiger 😂. राजकुमार राव की गर्लफ्रेंड ने कमेंट करते हुए 🤣 इमोजी बनाए हैं.
द व्हाइट टाइगर की बात करें तो इस फिल्म का निर्देशन रमीन बहरानी ने किया है. अरविंद अडिगा के नॉवेल द व्हाइट टाइगर से प्रेरित ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 22 जनवरी को रिलीज की जाएगी. फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है, जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. राजकुमार ने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा था कि ये एक्टर्स के लिए बेहद उत्साहजनक समय है और मैं इस वर्ल्ड क्लास प्रोजेक्ट को लेकर बेहद उत्साहित हूं. मैं डायरेक्टर रमिन के काम को लेकर काफी प्रभावित रहा हूं और मुझे अच्छा लग रहा है कि इस उपन्यास को फिल्म की शक्ल दी जा रही है.
aajtak.in