प्रियंका चोपड़ा फिलहाल जर्मनी के बर्लिन शहर में हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, वे इस शहर में हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर फिल्म फ्रेंचाइजी मैट्रिक्स 4 की शूटिंग में बिजी हैं लेकिन इसके साथ ही वे गोल्फ खेलने के लिए भी समय निकाल ले रही हैं. उन्होंने हाल ही में एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है जिसमें वे गोल्फ शॉट लगाते हुए नजर आ रही हैं.
पिछले हफ्ते प्रियंका ने बर्लिन की सड़कों से एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वे अपने डॉग को घूमाते हुए भी ले जा रही थीं. बता दें कि मैट्रिक्स 4 के साथ ही हॉलीवुड सुपरस्टार किएनू रीव्स की वापसी हो रही है. वे इस फिल्म की पहली दो फ्रेंचाइजी में काम कर चुके हैं. ये फिल्म पहले 1 अप्रैल 2022 में रिलीज होने वाली थी लेकिन अब ये फिल्म अगले साल 22 दिसंबर को रिलीज होगी.
कई प्रोजेक्ट्स में काम कर रही हैं प्रियंका
प्रियंका इसके अलावा फिल्म द व्हाइट टाइगर में भी काम कर रही हैं. ये अरविंद अडिगा के उपन्यास पर आधारित है जो 2008 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में प्रियंका के साथ राजकुमार राव काम कर रहे हैं. इस फिल्म के साथ ही न्यूकमर आदर्श गौरव अपना डेब्यू कर रहे हैं. हाल ही में प्रियंका ने इस फिल्म से कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं. इसके अलावा मां आनंद शीला को लेकर भी उनका एक प्रोजेक्ट पाइपलाइन में है.
प्रियंका इससे पहले फिल्म द स्काई इज पिंक में नजर आई थीं. इस फिल्म में उनके साथ फरहान अख्तर, जायरा वसीम और रोहित सर्राफ जैसे सितारे नजर आए थे. इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा का मेमोएर अनफिनिश्ड भी जल्द रिलीज होने जा रहा है. ये प्रियंका का पर्सनल कहानियों और लेखों का संग्रह है जिसे पेंग्विन रैंडम हाउस इंडिया पब्लिश करने जा रहा है.
aajtak.in