प्रियंका चोपड़ा अपने देश भारत के लिए अपने प्यार को जाहिर करने का कोई मौका नहीं गंवाती हैं. दिवाली हो या करवा चौथ वे भारतीय संस्कृति को दिल से निभाती हैं. हॉलीवुड में परचम लहरा रहीं देसी गर्ल ने हाल ही में The Matrix resurrections के प्रमोशन के लिए पॉपुलर टीवी होस्ट राशा गोयल से बातचीत की. इस दौरान प्रियंका ने भारत से अपने लगाव के बारे में बताया. इंटरव्यू में प्रियंका का देसी लव दिल जीत लेने वाला है.
ये तीन चीजें हमेशा होती हैं प्रियंका के साथ
प्रियंका ने कहा कि उन्हें अपनी नींव पता है और उन्हें कभी घर से दूर होने का एहसास नहीं होता. वे कहती हैं- 'आप मुझे भारत से बाहर ले जा सकते हैं पर भारत को मेरे अंदर से नहीं निकाल सकते हैं. मेरी संस्कृति मेरे साथ हर समय एक साये की तरह चलती है चाहे मैं जहां कहीं भी हूं. इसलिए मुझे कभी भी घर से दूर होने का एहसास नहीं होता. मेरा घर हमेशा मेरे पास होता है, मेरा मंदिर, मेरी मां और मेरा अचार हमेशा साथ रहते हैं.'
शादी के बाद अमेरिका में बस चुकी प्रियंका चोपड़ा आज भी दिल में भारत को हर जगह लेकर चलती हैं. उन्होंने आगे कहा- 'मुझे लगता है कि ये बहुत ही स्ट्रैटिजिक है, हमेशा दोनों इंडस्ट्रीज के बीच बैलेंस बनाना चाहती थी क्योंकि ऐसे दुनिया में बहुत कम एक्टर्स हैं जो ऐसा कर पाते हैं.'
Matrix के नए टीजर में Priyanka Chopra की Keanu Reeves से हुई मुलाकात, वीडियो वायरल
भारतीय परंपरा को विदेश में भी फक्र से निभाया
प्रियंका की यह बात भला किस भारतीय को पसंद नहीं आएगी. एक्ट्रेस ने कई मौकों पर भारतीय होने का सबूत फक्र से दिया है. चाहे फ्रांस में जेठ जो जोनस और जेठानी सोफी टर्नर की शादी हो या विदेश में करवा चौथ का त्यौहार. प्रियंका ने हमेशा भारतीय परंपरा को तवज्जो दी है. न्यूयॉर्क में उनका रेस्टोरेंट भी भारतीय डिशेज के लिए मशहूर हो चुका है. ऐसे ही प्रियंका को ग्लोबल आइकन नहीं कहते हैं.
aajtak.in