दीपिका पादुकोण के बचपन की तस्वीर पर फिदा प्रियंका-रणवीर, देखें रिएक्शन

दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बचपन की तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वे काफी क्यूट लग रही हैं. पिक्चर पर अब उनके पति रणवीर सिंह और उनकी दोस्त प्रियंका चोपड़ा ने कमेंट करते हुए प्यार जताया है.

Advertisement
दीपिका-रणवीर-प्रियंका दीपिका-रणवीर-प्रियंका

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST

कुछ दिन पहले दीपिका पादुकोण ने अपने सोशल मीडिया पर पिक्चर शेयर की थी, वो पिक्चर उनके बचपन की है. तस्वीर में एक्ट्रेस बेड के पास जमीन पर बैठी दिखाई दे रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए दीपिका ने कैप्शन में लिखा, "इंदिरानगर की गुंडी हूं मैं." दीपिका अपने इस पोस्ट पर फैंस का काफी प्यार बटोर रही हैं, लेकिन अब उनके पति रणवीर सिंह और उनकी दोस्त प्रियंका चोपड़ा ने फोटो पर कमेंट किया है. आपको बता दें एक्ट्रेस की ये तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. 

Advertisement

रणवीर-प्रियंका ने किया कमेंट 
दीपिका ने ये पिक्चर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस तस्वीर पर रणवीर, दीपिका के एक्सप्रेशन को देख खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाए. एक्टर ने पिक्चर पर कुछ हसने वाली इमोजी के साथ हार्ट इमोटिकॉन पोस्ट किए हैं, वहीं फोटो पर प्रियंका चोपड़ा ने कमेंट करते हुए लिखा, "बहुत प्यारी" प्रियंका के कमेंट को देख दीपिका ने इमोटिकॉन शेयर कर प्यार जताया. एक्ट्रेस की ये पोस्ट सभी को बेहद लुभा रही है. 

आपको बता दें साल 2021 के शुरुआत में दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम से सारी पोस्ट्स डिलीट कर दी थी और एक नई शुरुआत की थी. उनकी इस चीज को देख सभी लोग काफी हैरान थे. सभी के पास बस एक ही सवाल था कि आखिर दीपिका ने सभी पोस्ट्स डिलीट क्यों कीं? लेकिन दीपिका ने शानदार तरीके से नई शुरुआत की. वे एक बार फिर इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हो चुकी हैं.

Advertisement

एक बार फिर अमिताभ संग आएंगी नजर 
वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस एक बार फिर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगी. दीपिका ने ये खुशखबरी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सभी को दी. पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, "एक बार फिर से इस मोस्ट स्पेशल स्टार के साथ कोलैबोरेट करना मेरे लिए एक बड़े गर्व की बात है. 'द इंटर्न' के इंडियन अडॉप्शन में मैं अमिताभ बच्चन का स्वागत करती हूं." आपको बता दें दीपिका और अमिताभ बच्चन एक साथ फिल्म 'पीकू' में भी नजर आ चुके हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement