प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस की शादी के 2 साल पूरे, करीबी दोस्त ने दी बधाई

प्रियंका और निक की शादी दुनियाभर में सुर्खियों में रही थी. अब कपल अपने इस खूबसूरत सफर के 2 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं. प्रियंका चोपड़ा को उनकी खास दोस्त तमन्ना भट्ट ने भी इस खास मौके पर विश किया है.

Advertisement
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस अपनी शादी की दूसरी सालगिरह मना रहे हैं. इस खास मौके पर उन्हें हर तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं मिल रही हैं. प्रियंका चोपड़ा ने 2 साल पहले आज ही के दिन म्यूजिशियन-सिंगर निक जोनस से शादी की थी. दोनों की शादी दुनियाभर में सुर्खियों में रही थी. अब कपल अपने इस खूबसूरत सफर के 2 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं. प्रियंका चोपड़ा को उनकी खास दोस्त तमन्ना भट्ट ने भी इस खास मौके पर विश किया है. 

Advertisement

तमन्ना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर प्रियंका और निक के साथ की एक तस्वीर शेयर की है. ये फोटो कपल के क्रिश्चियन वेडिंग सेरेमनी के दौरान की है. फोटो में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के साथ तमन्ना और उनके हसबेंड सुदीप दत्त भी नजर आ रहे हैं. फोटो शेयर कर तमन्ना ने लिखा- शादी की सालगिरह मुबारक. हमेशा ऐसे ही प्यार में रहें और हमेशा खुशहाल रहें.

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस

देखें: आजतक LIVE TV

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने 1 दिसंबर 2018 को हिंदू रीति-रिवाजों से और 2 दिसंबर, 2018 को क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी की थी. ये ग्रेंड वेडिंग सेरेमनी जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में की गई थी. कपल ने सब्यसाची द्वारा डिजाइन की गई ड्रेस पहनी थी. इसके अलावा कपल ने दो वेडिंग रिसेप्शन भी होस्ट किए थे. एक रिसेप्शन दिल्ली में रखा गया था वहीं दूसरा मुंबई में था. शादी और रिसेप्शन के दौरान की तस्वीरों ने खूब सुर्खियां बंटोरी थीं. 

Advertisement

दो बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा प्रियंका चोपड़ा

वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा की पिछली बॉलीवुड फिल्म द स्काई इज पिंक थी. मौजूदा समय में उनके पास द व्हाइट टाइगर और वी कैन बी हीरोज जैसे दो बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. द व्हाइट टाइगर में प्रियंका चोपड़ा राजकुमार राव के अपोजिट नजर आएंगी. वहीं निक जोनस की बात करें तो वे अपनी हॉलीवुड की एक्शन बेस्ड साइंस फिक्शन फिल्म कयॉस वॉकिंग की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement