क्यों कहते हैं ब्रा को छिपाकर रखो? Sexism फेस करने पर बोलीं Alia Bhatt

आलिया भट्ट ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि समाज में कैसे एक महिला को बुरी चीजों को बर्दाश्त करने के लिए कहा जाता है. आलिया ने इस बात का भी खुलासा किया है कि फिल्म इंडस्ट्री में अलग-अलग मौकों पर उन्होंने भी सेक्सिजम को फेस किया है. 

Advertisement
आलिया भट्ट आलिया भट्ट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 3:19 PM IST

ब्यूटीफुल एंड स्टनिंग आलिया भट्ट एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो हमेशा अपनी बात को खुलकर लोगों के सामने रखती हैं. आलिया ने अब सेक्सिजम पर बात की है. एक्ट्रेस ने बताया कि इंडस्ट्री में उन्होंने भी सेक्सिजम फेस किया है. आलिया ने ये भी बताया कि रैंडम Sexist कमेंट्स सुनकर वो कितनी ज्यादा अपसेट और परेशान हो जाती थीं. 

सेक्सिजम पर क्या बोलीं आलिया भट्ट?

आलिया भट्ट ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि समाज में कैसे एक महिला को बुरी चीजों को बर्दाश्त करने के लिए कहा जाता है. आलिया ने इस बात का भी खुलासा किया है कि फिल्म इंडस्ट्री में अलग-अलग मौकों पर उन्होंने भी सेक्सिजम को फेस किया है. 

Advertisement

आलिया ने इंटरव्यू में कहा- मेरे ख्याल से समस-समय पर मैंने भी सेक्सिजम को फेस किया है. कई बार मैंने नोटिस नहीं किया. लेकिन आज जब मैं पुराने टाइम के बारे में सोचती हूं तो मुझे इस चीज का एहसास होता है, क्योंकि अब मैं इस बारे में ज्यादा अवेयर हूं. यही वजह है कि अब मैं ज्यादा सेंसिटिव हूं. कभी-कभी मेरे दोस्त भी पूछते हैं- तुम्हें क्या हुआ है, तुम इतनी एग्रेसिव क्यों हो गई हो?

आलिया को किन बातों से होती है चिढ़?

आलिया ने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा- ये रैंडम बातें होती हैं जैसे ज्यादा सेंसिटिव मत हो, तुम बहुत सेंसिटिव हो रही हो. इन बातों से एक्ट्रेस को चिढ़ होती है. 

आलिया ने कहा- जब लोग इस तरह की रैंडम बातें करते हैं तो मुझे बहुत चिढ़ होने लगती है. आलिया ने कहा लोग जैसे कहते हैं- तुम्हारी ब्रा बेड पर नहीं होनी चाहिए, ब्रा को छिपाकर रखो. लेकिन छिपाना क्यों है? ये कपड़े ही तो हैं. आलिया ने आगे कहा- ऐसा नहीं है कि ये सब मेरे साथ हमेशा ही एक्टिवली होता है. लेकिन एक समझ है कि एक महिला के तौर पर आपको चीजों को कैसे छिपाना चाहिए.  

Advertisement

आलिया भट्ट के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म डार्लिंग्स को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. डार्लिंग्स 5 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. देखते हैं आलिया की इस फिल्म को दर्शकों का कितना प्यार मिलता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement