छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस प्राची देसाई काफी समय से किसी भी फिल्म में नजर नहीं आई हैं. उनके फैंस उन्हें एक बार फिर पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं. वे बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि आखिर कब और किस किरदार में वापसी करेंगी. प्राची देसाई आपको बता दें उनके फैंस के लिए एक बड़ी खबर आई है. प्राची का कमबैक थ्रिलर मूवी साइलेंस - कैन यू हियर इट के साथ हो रहा है, जिसमें वे इंस्पेक्टर की भूमिका निभाती नजर आएंगी.
पुलिस ऑफिसर की भूमिका में दिखेंगी प्राची
प्राची देसाई ने वापस सिनेमा की ओर रुख किया, वो भी एक शानदार तरीके से. मनोज वाजपेयी और अर्जुन माथुर के साथ अभिनय करने वाली प्रतिभाशाली अभिनेत्री प्राची 'साइलेंस कैन यू हियर इट' में अपने डिजिटल डेब्यू के साथ स्क्रीन पर वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस बार, हम पहली बार उनको पुलिस के किरदार में देखेंगे. क्राइम ड्रामा वाली यह फिल्म एक महिला के रहस्यमय ढंग से लापता होने का पता लगाती है, जिसकी लाश उसके लापता होने के एक दिन बाद, ट्रैकर ग्रुप द्वारा पाई जाती है. प्राची ने फिल्म में इंस्पेक्टर संजना का किरदार निभाया है. जो मजबूत इरादों वाली और रिस्क उठाने वाली हैं.
मजबूत है प्राची का किरदार
अपने किरदार के बारे में एक इंटरव्यू के दौरान प्राची ने बताया, "जहां एक हत्या है, वहां एक जांच अधिकारी है और उस जांच अधिकारी का किरदार, मैं इस फिल्म में निभा रही हूं. इंस्पेक्टर संजना एक ऐसा किरदार है जो आसानी से पीछे नहीं हटती है - वह मजबूत है, वह सामंतवादी है और वह निष्ठा की भावना से काम करती है. वह युवा है, वह बहुत ही पेशेवर है, जो मनोज बाजपेयी के किरदार एसीपी अविनाश वर्मा से प्रभावित है, क्योंकि वे केस के प्रति निडरता और निष्ठा से काम करते है और एक दिन उनके जैसा बनने की ख्वाहिश रखती है. दर्शकों ने मुझे पहले कभी इस तरह की भूमिका में नहीं देखा है और मैं फिल्म को लेकर दर्शकों के रिएक्शन को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हूं."
प्राची देसाई का करियर ग्राफ
प्राची देसाई के फिल्मी करियर कि बात करें तो उन्होंने काफी फिल्मों में किरदार निभाया हैं जिनमें से “वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई, बोल बच्चन, एक विलेन, अजहर जैसी अन्य फ़िल्में शामिल हैं. प्राची ने इससे पहले छोटे परदे पर भी काफी धमाल मचाया हैं उन्होंने टेलेविज़न सीरियल कसम से, कसौटी ज़िंदगी कि, CID जैसे और भी सीरियल में बेहतरीन किरदार निभाया है. बता दें प्राची को झलक दिखला जा 2007 में एक कंटेस्टेंट के रूप में देखा गया था, जहां उन्होंने उस सीजन का खिताब अपने नाम किया था.
aajtak.in