साउथ सुपरस्टार प्रभास अपनी अपकमिंग मूवी 'राधेश्याम' को लेकर चर्चा में हैं. जब से इस फिल्म का पोस्टर सामने आया है, फैंस में इसे लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. अब एक्टर ने फिल्म के मोशन पोस्टर की रिलीज डेट की अनाउसंमेंट की है. यह कोई आम तारीख नहीं है बल्कि प्रभास की जिंदगी की बेहद खास तारीख है.
प्रभास ने पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि राधेश्याम का मोशन पोस्टर 23 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा. भले ही यह एक पोस्टर है पर चूंकि ये प्रभास के मच अवेटेड मूवीज में से एक है इसलिए फैंस इसके लिए बहुत एक्साइटेड हैं. दिलचस्प बात ये है कि 23 अक्टूबर को प्रभास का जन्मदिन है. तो ऐसे में इस दिन उनकी फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज होना और भी ज्यादा स्पेशल हो जाता है.
बता दें राधा कृष्ण कुमार के निर्देशन में बन रही फिल्म राधेश्याम में प्रभास, पूजा हेगड़े संग नजर आएंगे. फिल्म से उनका पहला लुक सामने आ चुका है, जिसमें दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री साफ नजर आ रही है. प्रभास और पूजा के अलावा फिल्म में सचिन खेडेकर, भाग्यश्री, प्रियदर्शी, मुरली शर्मा, साशा छेत्री, कुणाल रॉय कपूर सहित कई अन्य कलाकार नजर आएंगे. फिल्म को हिंदी, तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा.
आदिपुरुष में सैफ संग काम करेंगे प्रभास
राधेश्याम के अलावा प्रभास फिल्म आदिपुरुष में भी काम कर रहे हैं. इस फिल्म को लेकर भी तगड़ी चर्चा है. दरअसल, इसमें प्रभास के अलावा बॉलीवुड स्टार्स, सैफ अली खान भी हैं. वहीं अजय देवगन के भी फिल्म में शामिल होने की चर्चा है.
aajtak.in