एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा ठकेरिया इन दिनों अपनी डेब्यू फिल्म 'दोनों' को लेकर चर्चा में हैं. अब उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने पेरेंट्स के बारे में बात की है. पलोमा ने बताया कि उनके पेरेंट्स के डिवोर्स का उनपर क्या असर पड़ा था और एक्ट्रेस की परवरिश कैसे हुई है.
पेरेंट्स के तलाक पर पड़ा असर
पूनम ढिल्लों ने फिल्ममेकर अशोक ठकेरिया से शादी की थी. ये शादी 9 साल चली. साल 1997 में दोनों अलग हो गए थे. हालांकि उन्होंने अपने तलाक का असर अपने दोनों बच्चों अनमोल और पलोमा पर नहीं पड़ने दिया. अपने इंटरव्यू में पलोमा ने पेरेंट्स के तलाक के बारे में कहा कि उन्हें कभी लगा ही नहीं उनका परिवार साथ नहीं है. पिता से पूनम ढिल्लों के उनके माता-पिता ने हमेशा उनपर ध्यान दिया है.
पलोमा ने कहा, 'हमें ऐसा कभी नहीं लगा कि हमने कुछ मिस किया है. मुझे और मेरे भाई को कभी महसूस नहीं हुआ कि हमारे पास किसी चीज की कमी है या हमारी फैमिली नहीं है. मेरे डैड मेर बेस्ट फ्रेंड हैं और मैं अपने उनसे और अपनी मां से बात किए बिना एक दिन भी नहीं रह सकती. हम सब एक ही ग्रुप चैट पर हैं. यहां हम काम के बारे में बात करते हैं.'
इसके साथ ही पलोमा ने ये भी कहा कि उन्हें अच्छा लगता है ये सोचकर कि उनके पेरेंट्स भी एक ही इंडस्ट्री में काम करते हैं. वो अपने पेरेंट्स के एक्सपीरिएंस से काफी कुछ सीख सकती हैं. उन्होंने इस बारे में कहा, 'उनकी तरह सेम इंडस्ट्री में होने पर मुझे बहुत अच्छा लगता है. वो बहुत एक्सपीरिएंस वाले हैं और वो हमें बेस्ट सलाह दे सकते हैं.'
पूनम ने एक्स हसबैंड को लेकर कही ये बात
एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों ने भी एक्स हसबैंड अशोक ठकेरिया के बारे में एक इंटरव्यू में बात की थी. उन्होंने बताया था कि कैसे वो हमेशा बच्चों की जिंदगी का हिस्सा रहे हैं. पूनम ने कहा, 'पिता के रूप में वो हमेशा अपने बच्चों के लिए खड़े रहे हैं. जज्बाती तौर पर, दिमागी तौर पर, हर तरफ से. हम दोनों ने हमेशा से मिलकर अपने बच्चों की परवरिश की है. अगर मुझे काम की वजह से शहर से बाहर जाना पड़ता था, तो मैं बच्चों को उनके पिता के पास ही छोड़ती थी. जब तक दोनों 18 साल के नहीं हो गए मैंने उनको एक दिन के लिए भी अकेला नहीं छोड़ा. हम पेरेंट्स के तौर पर हमेशा साथ रहे हैं. यहां तक की आज भी हम अपने बच्चों के लिए कोई भी निर्णय लेते हैं तो वो उसमें शामिल होते हैं.' पूनम ने ये भी बताया था कि अगर उन्हें अपने बच्चों की कोई शिकायत भी करनी होती है, तो वो अशोक को कॉल करके बताती हैं.
पलोमा ठकेरिया को फिल्म 'दोनों' में देखा गया था. इसमें उनके साथ सनी देओल के दूसरे बेटे राजवीर देओल नजर आए. दोनों स्टार किड्स की ये डेब्यू फिल्म थी. इसका निर्देशन सूरज बड़जात्या के बेटे अविनाश बड़जात्या ने किया है. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई.
aajtak.in