ऑस्कर 2022 के बारे में जब भी बात की जाएगी हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ का विवाद जरूर जहन में आएगा. ऑस्कर के स्टेज पर होस्ट को थप्पड़ मारने का विवाद दुनियाभर में गरमाया हुआ है. विल स्मिथ ने क्रिस रॉक से पब्लिकली माफी मांग ली, लेकिन फिर भी ये विवाद इतनी जल्द खत्म होते हुए नहीं दिख रहा. विल स्मिथ के एक्शन पर लोग चुटकी ले रहे हैं.
परेश रावल का ट्वीट वायरल
अब बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और कॉमेडियन परेश रावल का मजेदार ट्वीट सामने आया है. इसमें उन्होंने कॉमेडियंस के प्रति सहानुभूति दिखाई है. परेश रावल ने विल स्मिथ के थप्पड़ कांड पर रिएक्ट करते हुए लिखा- कॉमेडियंस हर जगह खतरे में हैं. चाहे वो क्रिस हो या जेलेंस्की. अपने ट्वीट में परेश रावल ने क्रिस रॉक (जिन्हें विल स्मिथ ने ऑस्कर इवेंट में थप्पड़ मारा था) और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का जिक्र किया है.
Rajamouli ने Alia Bhatt को दिया धोखा? एक्ट्रेस ने डिलीट किए RRR से जुड़े पोस्ट, किया अनफॉलो!
यूक्रेन और रूस में पिछले कई दिनों में जंग चल रही है. यूक्रेन पर रूस की बमबारी से पैदा हुए तबाही के मंजर की पूरी दुनिया गवाह है. जेलेंस्की यूक्रेन के राष्ट्रपति बनने से पहले शोबिज इंडस्ट्री में थे. वे पूर्व एक्टर और कॉमेडियन हैं. जेलेंस्की को सत्ता से हटाने के लिए रूस हर संभव कोशिश कर रहा है. लेकिन जेलेंस्की भी कहां हार मानने वाले हैं. वे पुतिन की हर चुनौतियों का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.
विल स्मिथ पर क्यों छिड़ा विवाद?
हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ के लिए ऑस्कर 2022 अच्छी पलों के साथ बुरा पल भी लेकर आया. एक तरफ उन्हें बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. दूसरी तरफ उन्होंने होस्ट क्रिस रॉक को सरेआम थप्पड़ जड़ दिया. क्रिस ने विल स्मिथ की पत्नी के गंजेपन का मजाक उड़ाया था. पत्नी की मेडिकल कंडीशन पर विल ऐसा मजाक झेल नहीं पाए और अपना आपा खो बैठे.विल ने ऑस्कर के मंच पर अपने इस एग्रेशन पर माफी मांगी. इसके बाद सोशल मीडिया पर क्रिस से माफी मांगी. विल-क्रिस के बीच हुए इस विवाद पर एकेडमी अवॉर्ड्स जांच कर अपना फैसला बताएगी.
आपको कैसा लगा परेश रावल का ट्वीट?
aajtak.in