Will Smith के थप्पड़ कांड पर Paresh Rawal ने ली चुटकी, बोले- कॉमेडियंस हर जगह खतरे में हैं

परेश रावल का मजेदार ट्वीट सामने आया है. इसमें उन्होंने कॉमेडियंस के प्रति सहानुभूति दिखाई है. परेश रावल ने विल स्मिथ के थप्पड़ कांड पर रिएक्ट किया है. ट्वीट में परेश रावल ने क्रिस रॉक और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का जिक्र किया है. वैेसे विल स्मिथ के एक्शन पर लोग चुटकी ले रहे हैं.

Advertisement
परेश रावल परेश रावल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:20 PM IST
  • परेश रावल का कॉमेडियंस पर ट्वीट
  • विल स्मिथ के थप्परकांड पर किया रिएक्ट

ऑस्कर 2022 के बारे में जब भी बात की जाएगी हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ का विवाद जरूर जहन में आएगा. ऑस्कर के स्टेज पर होस्ट को थप्पड़ मारने का विवाद दुनियाभर में गरमाया हुआ है. विल स्मिथ ने क्रिस रॉक से पब्लिकली माफी मांग ली, लेकिन फिर भी ये विवाद इतनी जल्द खत्म होते हुए नहीं दिख रहा. विल स्मिथ के एक्शन पर लोग चुटकी ले रहे हैं.

Advertisement

परेश रावल का ट्वीट वायरल
अब बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और कॉमेडियन परेश रावल का मजेदार ट्वीट सामने आया है. इसमें उन्होंने कॉमेडियंस के प्रति सहानुभूति दिखाई है. परेश रावल ने विल स्मिथ के थप्पड़ कांड पर रिएक्ट करते हुए लिखा- कॉमेडियंस हर जगह खतरे में हैं. चाहे वो क्रिस हो या जेलेंस्की. अपने ट्वीट में परेश रावल ने क्रिस रॉक (जिन्हें विल स्मिथ ने ऑस्कर इवेंट  में थप्पड़ मारा था) और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का जिक्र किया है. 

Rajamouli ने Alia Bhatt को दिया धोखा? एक्ट्रेस ने डिलीट किए RRR से जुड़े पोस्ट, किया अनफॉलो!
 

यूक्रेन और रूस में पिछले कई दिनों में जंग चल रही है. यूक्रेन पर रूस की बमबारी से पैदा हुए तबाही के मंजर की पूरी दुनिया गवाह है. जेलेंस्की यूक्रेन के राष्ट्रपति बनने से पहले शोबिज इंडस्ट्री में थे. वे पूर्व एक्टर और कॉमेडियन हैं. जेलेंस्की को सत्ता से हटाने के लिए रूस हर संभव कोशिश कर रहा है. लेकिन जेलेंस्की भी कहां हार मानने वाले हैं. वे पुतिन की हर चुनौतियों का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.

Advertisement

The Kashmir Files Box Office Collection Day 18: धीमी हुई कश्मीर फाइल्स की रफ्तार, 18वें दिन कमाई को झटका
 

विल स्मिथ पर क्यों छिड़ा विवाद?
हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ के लिए ऑस्कर 2022 अच्छी पलों के साथ बुरा पल भी लेकर आया. एक तरफ उन्हें बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. दूसरी तरफ उन्होंने होस्ट क्रिस रॉक को सरेआम थप्पड़ जड़ दिया. क्रिस ने विल स्मिथ की पत्नी के गंजेपन का मजाक उड़ाया था. पत्नी की मेडिकल कंडीशन पर विल ऐसा मजाक झेल नहीं पाए और अपना आपा खो बैठे.विल ने ऑस्कर के मंच पर अपने इस एग्रेशन पर माफी मांगी. इसके बाद सोशल मीडिया पर क्रिस से माफी मांगी. विल-क्रिस के बीच हुए इस विवाद पर एकेडमी अवॉर्ड्स जांच कर अपना फैसला बताएगी. 

आपको कैसा लगा परेश रावल का ट्वीट?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement