सड़कों पर फिल्म 'आजमगढ़' के पोस्टर देख नाराज हुए पंकज त्रिपाठी, मेकर्स के खिलाफ करेंगे कानूनी कार्रवाई?

पंकज त्रिपाठी को बताया गया था कि आजमगढ़ एक शॉर्ट फिल्म है और उन्होंने इसके लिए सिर्फ तीन दिन ही शूटिंग भी की. निर्माता उनके नाम का इस्तेमाल करके फिल्म को ऐसे प्रचारित कर रहे हैं, जैसे फिल्म में उनकी लीड भूमिका हो. एक्टर नहीं चाहते हैं कि फिल्म में उनके नाम को जोड़कर सस्ती लोकप्रियता बटोरी जाए.

Advertisement
पंकज त्रिपाठी पंकज त्रिपाठी

अमित त्यागी

  • मुंबई,
  • 27 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:25 AM IST

मुंबई में इन दिनों गली चौराहों पर फिल्म 'आजमगढ़' के बड़े होर्डिंग लगे देखे जा सकते हैं. होर्डिंग में पंकज त्रिपाठी मौलवी के गेटअप में नजर आते हैं. वे ऐसे मौलवी के किरदार में हैं, जो युवाओं को आतंकवाद की राह दिखाता है. खबर है पंकज त्रिपाठी को जब इस बारे में पता चला तो वे नाराज हो गए और अब कानूनी कार्रवाई करने के मूड में हैं.

Advertisement

आजमगढ़ मूवी के पोस्टर में पंकज त्रिपाठी

पंकज त्रिपाठी ने ये मूवी 5 साल पहले एक शॉर्ट फिल्म में मेहमान कलाकार के रूप में की थी. जो उस समय पर थिएटर्स में नहीं आ सकी. सुना है कि पंकज त्रिपाठी को इस फिल्म की रिलीज के बारे में पता ही नहीं था. जब जगह-जगह इसके होर्डिंग लगे तो उन्हें इसकी OTT रिलीज के बारे में पता चला. जहां एक तरफ उनके करियर की बड़ी फिल्म ओह माय गॉड 2 जल्द ही रिलीज होगी. वहीं इस तरह की फिल्म से उनका नाम जुड़ना सबको अटपटा लग रहा था .

कोरोना काल की वजह से लेट हुई रिलीज

फिल्म आजमगढ़ के निर्देशक कमलेश कुमार मिश्रा हैं. जो अपनी एक डॉक्यूमेंट्री के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीत चुके हैं. आजमगढ़ का नाम जब सामने आता है तो पूर्वी उत्तर प्रदेश के इस जिले से जुड़े तमाम अराजक तत्वों के नाम दिमाग में घूम जाते हैं. ओटीटी क्रिएटिव हेड संजय भट्ट से इस बारे में बात की गई तो उनका कहना है कि इस फिल्म के माध्यम से हमने यह दिखाने की कोशिश की है कि आजमगढ़ का रहने वाला हर युवक आतंकवादी नहीं होता है. इस फिल्म को सीरीज और फिल्म दोनों रूप में ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज करने की उनकी योजना है. ये फिल्म 90 मिनट की है, जिसकी शूटिंग 2018 में की गई थी. कोरोनो काल में थिएटर्स की दिक्कतों की वजह से इसे समय पर 2019 में रिलीज नहीं किया गया.

Advertisement

नाराज हैं पंकज त्रिपाठी

सूत्रों के मुताबिक, इस फिल्म के बारे में पंकज त्रिपाठी को बताया गया था कि ये शॉर्ट फिल्म है और उन्होंने इसके लिए सिर्फ तीन दिन ही शूटिंग भी की. लेकिन फिल्म के निर्माता उनके नाम का इस्तेमाल करके फिल्म को ऐसे प्रचारित कर रहे हैं, जैसे फिल्म में उनकी लीड भूमिका हो. पंकज त्रिपाठी नहीं चाहते हैं कि फिल्म में उनके नाम को जोड़कर सस्ती लोकप्रियता बटोरी जाए. पंकज त्रिपाठी ने बिना पारिश्रमिक लिए इस फिल्म में काम किया था. सूत्रों के अनुसार, पंकज चाहते हैं उनके नाम का फायदा उठाकर फिल्म को प्रचारित ना किया जाये और अगर वह नहीं मानेंगे तो इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे. उनका कहना है कि फिल्म में उनकी छोटी सी भूमिका है और पोस्टर में जिस तरह से उनके चेहरे को प्रमुखता से दिखाया जा रहा है, वह गलत है.

पंकज त्रिपाठी फिल्मों और OTT की दुनिया का सबसे लोकप्रिय नाम हैं. वेब सीरीज की दुनिया में उनके किरदार जैसे कालीन भैया , माधव मिश्रा , सुल्तान क़ुरैशी, भानु प्रताप पांडेय बहुत लोकप्रिय हुए हैं. बिहार के रहने वाले पंकज ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से अपनी पढ़ाई की थी. मुंबई में उनका एक लंबा संघर्ष रहा है और पिछले 6 सालों ने वेब शोज और फिल्मों ने उन्हें लोकप्रियता दी है.

Advertisement

कुछ टीवी सीरियल्स के साथ रण और अग्निपथ जैसी फिल्मों में छोटे छोटे रोल्स के बाद उन्होंने न्यूटन, गुड़गांव, गुंजन सक्सेना, पीलीभीत और कागज जैसी फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई. 2023 में जल्द ही पंकज त्रिपाठी की मूवी ओह माई गॉड 2 रिलीज होगी. इसमें उनके साथ अक्षय कुमार हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement