ओरी ने उर्फी को बताया बहादुर, पीछे पड़े ट्रोल्स, ल‍िखा- न्यूडिटी प्रमोट करना ह‍िम्मत का काम है?

ओरी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि वो उर्फी को वो बहुत पसंद करते हैं. उनसे सवाल किया गया कि उर्फी को देखकर आपके मन में क्या आता है. ओरी ने कहा- उर्फी काफी बहादुर हैं, सेक्सी हैं, शानदार हैं. अपने आउटफिट्स को बहुत ही दिलचस्प ढंग से कैरी करती हैं.

Advertisement
ओरी, उर्फी जावेद ओरी, उर्फी जावेद

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST

सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद के क्या ही कहने. ऊट-पटांग कपड़े पहनकर पब्लिक में स्पॉट होती हैं. यूजर्स इन्हें आउटफिट्स के लिए जमकर ट्रोल भी करते हैं, लेकिन उर्फी को रत्तीभर भी फर्क नहीं पड़ता. जब भी वो आती हैं, कुछ नया अतरंगी पहनकर आ जाती हैं. कई बार तो पब्लिक में गार्ड्स और लोगों ने इन्हें जमकर कॉमेंट्स पास किए और लड़ाई भी की, लेकिन उर्फी ने उन्हें हमेशा मुंहतोड़ जवाब दिया. 

Advertisement

एक समय ऐसा भी आया जब रणवीर सिंह और फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने उर्फी को फैशन आयकॉन बताया. बस तबसे उर्फी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. एक के बाद एक वो अपने आउटफिट्स डिजाइन करती गईं और इंडस्ट्री में फैशन गेम को ऑनपॉइंट रखने के लिए जानी-पहचानी जाने लगीं. आज उर्फी का अपना जलवा है. जहां जाती हैं, गर्दा उड़ा देती हैं. इनका सोशल मीडिया पर भी 42 लाख फॉलोअर्स हैं. और अब सिंगर, राइटर और बिजनेसमैन ओरहान अवात्रमणि भी इनकी तारीफ करने से पीछे नहीं हटे.

ओरी ने की उर्फी की तारीफ
ओरी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि वो उर्फी को वो बहुत पसंद करते हैं. उनसे सवाल किया गया कि उर्फी को देखकर आपके मन में क्या आता है. ओरी ने कहा- उर्फी काफी बहादुर हैं, सेक्सी हैं, शानदार हैं. अपने आउटफिट्स को बहुत ही दिलचस्प ढंग से कैरी करती हैं. और मैं क्या ही कहूं. वो इंसान बहुत अच्छी है. ओरी का यह जवाब कुछ लोगों को पसंद आया तो कुछ को खराब लगा.

Advertisement

ओरी हुए ट्रोल
बिना वक्त लगाए ओरी को यूजर्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा- अगर बॉडी को शोऑफ करके बहादुरी का काम है तो ये तो फिर सब कर लें. लेकिन उर्फी ने हदें पार की हुई हैं. एक और यूजर ने लिखा- अजीब कपड़े पहनकर पब्लिक में आना और न्यूडिटि को प्रमोट करना ये कोई बहादुरी का काम नहीं होता है. क्यों हो भी और कैसे हो?

बता दें कि पिछले दिनों ओरी को रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' में देखा गया था. एक दिन के लिए इनकी एंट्री शो में हुई थी. ओरी ने घर के अंदर काफी मस्ती की और कंटेस्टेंट्स के साथ देर रात तक पार्टी भी की. वो एक मकान से दूसरे मकान पार्टी के लिए हॉप करते नजर आए. ओरी का यह एक्स्पीरियंस काफी अच्छा रहा. सलमान खान भी ओरी की बातें सुनकर काफी हंसते नजर आए. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement