फिल्म 'ओम शांति ओम' को आज 13 साल पूरे हो गए हैं. फराह खान के निर्देशन में बनीं ओम शांति ओम आज ही के दिन यानी 9 नवंबर 2007 में रिलीज हुई थी. फिल्म में शाहरुख खान के साथ एक नई एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की जोड़ी ने धमाल मचा दिया था. एक ओर जहां फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी वहीं इसी के साथ हिंदी सिनेमा में दीपिका के आगे के सफर का भी फैसला हो गया था.
ओम शांति ओम ने दीपिका के लिए अवसर ही नहीं बल्कि कामयाबी के दरवाजे भी खोल दिए. कन्नड़ मूवी ऐश्वर्या से फिल्म लाइन में आने वाली दीपिका ने ओम शांति ओम से हिंदी सिनेमा में कदम रखा. लेकिन वे इस रोल के लिए पहली पसंद नहीं थीं. यहां तक कि वे फिल्म का स्क्रीन टेस्ट भी ठीक से नहीं दे पाई थीं.
इन दो एक्ट्रेसेज को लेने का था प्लान
दीपिका पादुकोण से पहले फिल्म में शांतिप्रिया के लिए प्रियंका चोपड़ा और सुष्मिता सेन को लेने का प्लान था. लेकिन बाद में मलाइका अरोड़ा ने फिल्म की डायरेक्टर फराह खान को दीपिका का नाम सुझाया. दिलचस्प बात ये है कि मलाइका ने भी दीपिका का नाम मशहूर फैशन डिजाइनर वेंडल रॉडिक के कहने पर आगे बढ़ाया था. दीपिका, वेंडल के साथ काम कर रही थीं, जब उन्होंने दीपिका की खूबसूरती और टैलेंट को पहचाना और फिल्मों में ट्राई करने को कहा.
दीपिका ने ओम शांति ओम के लिए स्क्रीन टेस्ट दिया पर वह कुछ ठीक नहीं रहा. फराह खान को दीपिका का स्क्रीन टेस्ट बिल्कुल पसंद नहीं आया था, पर वे दीपिका की खूबसूरती से काफी प्रभावित हुई थीं. इसलिए उन्होंने दीपिका को इस फिल्म में हर हाल में लेने की ठान ली थी. दीपिका को ओम शांति ओम में कास्ट किया गया और फिर उनकी आवाज को डब किया गया.
भले ही दीपिका स्क्रीन टेस्ट में फेल हो गईं लेकिन फिल्म रिलीज के बाद वे दर्शकों के दिल में जगह बनाने में पास हो गईं. इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कई हिट फिल्में दी. बचना ऐ हसीनों, लव आज कल, कार्तिक कॉलिंग कार्तिक, हाउसफुल, आरक्षण, कॉकटेल समेत कई हिट फिल्मों की फेहरिस्त है.
aajtak.in