Bigg Boss में हुईं रिजेक्ट, डांस से कमाया नाम, इस शो ने Nora Fatehi को बनाया स्टार

नोरा फतेही को पहली बार 2014 में रोर फिल्म में देखा गया. इसके बाद वो Mr.X फिल्म में नजर आईं. हिंदी फिल्म में किस्मत आजमाने के बाद नोरा को बिग बॉस 9 में आने का मौका मिला. नोरा ने भले ही शो की ट्रॉफी नहीं जीती, लेकिन लोगों का दिल जीत लिया था. आज वो कहां हैं, दुनिया जानती है.

Advertisement
नोरा फतेही नोरा फतेही

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST

'नोरा फतेही' (Nora Fatehi) एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री वो स्टार हैं जिन्हें आज किसी परिचय की जरुरत नहीं है. नोरा उन सेलिब्रिटीज में से हैं जिन्होंने कम समय में बड़ा मुकाम हासिल किया. इसका क्रेडिट उनके टैलेंट और मेहनत को जाता है. सलमान खान (Salman Khan) भी ये बात कह चुके हैं कि नोरा फतेही ने खुद पर काफी काम किया है. पर कैसे? आखिर कैसे नोरा फतेही देखते ही देखते टीवी और बॉलीवुड की बड़ी स्टार बन गईं. चलिये जानते हैं क्या है नोरा के स्टार बनने की कहानी. 

Advertisement

नोरा फतेही कैसे बनीं स्टार
नोरा फतेही को पहली बार 2014 में रोर फिल्म में देखा गया. इस फिल्म के जरिये नोरा ने बॉलीवुड की ओर अपना पहला कदम बढ़या. इसके बाद वो Mr.X फिल्म में नजर आईं. हिंदी फिल्म में किस्मत आजमाने के बाद नोरा को बिग बॉस 9 में आने का मौका मिला. सलमान खान के शो में नोरा और प्रिंस नरूला की खट्टी-मीठी यारी सबको अच्छी लगी. पर शायद नोरा को अभी और स्ट्रगल करना बाकी थी. तमाम कोशिशों के बावजूद नोरा शो नहीं जीतीं. 84 दिन तक बिग बॉस हाउस में रहने के बाद वो शो से आउट हो गईं. 

सच कहें तो नोरा ने बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने के लिये ज्यादा मेहनत भी नहीं की थी. नोरा को उनकी इस गलती का एहसास हो गया था. इसलिये शो से बाहर आने के बाद उन्होंने खुद पर काम शुरू किया. ये नोरा की काबिलियत थी कि उन्हें झलक दिखला जा 9 में अपना हुनर दिखाने का मौका मिला. 2016 में उन्होंने झलक दिखला जा 9 में अपने डांस का जलवा दिखाया. पर शायद इस शो में भी नोरा की जीत नहीं लिखी थी. इसलिये उन्हें झलक के मंच से बिना ट्रॉफी लिये वापस जाना पड़ा. 

Advertisement

जब मेहनत लाई नोरा की मेहनत 
झलक दिखला जा 9 में नोरा भले ही ट्रॉफी नहीं जीत सकीं. पर इस शो में नोरा की खूबसूरती और डांस मूव्स को नोटिस किया गया. शायद उन्हें इसकी ही जरुरत थी. बस फिर क्या था. नोरा को सत्यमेव जयते, स्त्री, बाटला हाउस, स्ट्रीट डांसर 3डी और भुज जैसी फिल्मों में आइटम सॉन्ग करने का मौका मिला. फिल्मों के अलावा नोरा को टेलीविजन पर कई रियलिटी शोज भी होस्ट करने का मौका मिला. साथ ही वो कई हिट म्यूजिक वीडियोज भी दे चुकी हैं. 

नोरा ने लाइफ में आए हर मौके को खूब अच्छे भुनाया. खुद की कमियों पर जमकर काम किया. उन्हें पता था कि वो अपने डांस से दिलों पर राज कर सकती हैं. इसलिये उन्होंने उस पर फोकस किया. हर दिन अपने डांस को बेहतर करने की कोशिश की. सबसे बड़ी बात नोरा फतेही मेहनत करने से पीछे नहीं हटीं. बस नोरा फतेही की इसी लगन ने उन्हें आगे बढ़ाया. आज वो उसी शो को होस्ट कर रही हैं, जहां उन्होंने कभी कंटेस्टेंट के तौर पर अपना डांस दिखाया था. यानी नोरा झलक दिखला जा 10 को जज कर रही हैं. 

नोरा फतेही अकसर ही बिग बॉस के मंच पर अपनी फिल्म और गानों का प्रमोशन करने के लिये जाती रहती हैं. सलमान खान कई बार नोरा के काम और टैलेंट की तारीफ भी कर चुके हैं. सलमान का कहना है कि नोरा ने शो में रहकर इतनी मेहनत नहीं की, लेकिन बिग बॉस से बाहर निकल कर खुद को साबित किया है. उम्मीद है कि नोरा फतेही हमेशा यूंही आगे बढ़ती रहेंगी और अपने डांस से फैंस को इंप्रेस करती रहेंगी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement