Nora Fatehi के गाने 'हाय गर्मी' का ऐसा खुमार, सड़क पर लोटने लगी भीड़, एक्ट्रेस की छूटी हंसी

इस वीड‍ियो की दिलचस्प बात ये है कि इसमें एक नहीं दो नहीं बल्क‍ि भारी भरकम संख्या में इकट्ठे लोग एक साथ हाय गर्मी पर डांस करने लगते हैं. गाना शुरू होता है और फिर जैसे ही 'हाय गर्मी' के लिरिक्स आते हैं सारे लोग जमीन पर लेटकर नोरा की तरह ही twerking करने लगते हैं.

Advertisement
नोरा फतेही नोरा फतेही

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 17 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 3:44 PM IST
  • नोरा फतेही के गाने हाय गर्मी पर झूमी भीड़
  • स्ट्रीट डांसर 3डी का हिट गाना
  • नोरा ने शेयर किया मजेदार वीड‍ियो

एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही का कौन सा ऐसा गाना नहीं है जो वायरल नहीं हुआ है. दिलबर का रिमिक्स वर्जन हो या फिर नाच मेरी रानी सॉन्ग हो, नोरा ने अपने हर गाने में डांस के ऐसे ठुमके लगाए हैं कि वह यूथ के बीच देखते ही देखते पॉपुलर हो गया. 

पिछले साल फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी में आया उनका गाना हाय गर्मी ने भी कई लोगों को अपनी उंगली में नचाया था. इसके कई वायरल वीड‍ियोज भी देखने को मिले हैं. अब अगरतला में भी लोगों के सिर पर इसका गाने का खुमार देखने को मिला है. 

Advertisement

हाय गर्मी पर Twerking करने लगी भीड़ 

नोरा फतेही ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अगरतला में हुए इस मजेदार वीड‍ियो को शेयर किया है. इस वीड‍ियो की दिलचस्प बात ये है कि इसमें एक नहीं दो नहीं बल्क‍ि भारी भरकम संख्या में इकट्ठे लोग एक साथ हाय गर्मी पर डांस करने लगते हैं. गाना शुरू होता है और फिर जैसे ही 'हाय गर्मी' के लिरिक्स आते हैं सारे लोग जमीन पर लेटकर नोरा की तरह ही  twerking करने लगते हैं.

कंटेस्टेंट के स्ट्रगल ने Ranveer Singh को किया भावुक, छलक पड़े एक्टर के आंसू

अब सभी को एक साथ स्ट्रीट पर ऐसा करते देख किसे हंसी नहीं आएगी. वीड‍ियो पर नोरा ने हंसने वाली इमोजी के साथ लिखा- 'LOL' साथ ही डांस कर रहे लोगों की चुटकी लेते हुए लिखा- हां हम अगरतला से हैं. नोरा द्वारा शेयर किया गया यह वीड‍ियो इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी वायरल हो रहा है. 

Advertisement

जब व्हीलचेयर पर बैठे दिखे थे Kapil Sharma, बताई वजह, बोले- 'बहुत दर्द में था, बेबस था'

 डांस की वजह से स्ट्रीट डांसर 3डी को मि‍ले प्वॉइंट्स  

बता दें नोरा फतेही ने डांस बेस्ड फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के साथ काम किया था. इस फिल्म में नोरा ने क्या कमाल का परफॉर्मेंस दिया था. कहना गलत नहीं होगा कि डांस की बदौलत इस फिल्म को थोड़े अच्छे रिव्यूज मिले थे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement