हॉलीवुड सिंगर निक जोनस अपने भाइयों संग कॉन्सर्ट में आजकल काफी व्यस्त चल रहे हैं. इनके बैंड का नाम 'जोनस ब्रदर्स' है. जो जोनस और केविन जोनस संग यह कई गानों पर कॉन्सर्ट में परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. हाल ही में हुए एक कॉन्सर्ट में निक जोनस ने प्रियंका चोपड़ा को 'परफेक्ट लाइफ पार्टनर' बताया, जिसपर भाई जो जोनस ने रिएक्ट करते हुए कुछ कहा. सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो हो रहा वायरल
निक जोनस के एक फैन पेज ने यह वीडियो शेयर किया है. कॉन्सर्ट में निक कहते हैं कि शादी, मेरी जिंदगी का सबसे बेस्ट निर्णय रहा है. शुक्रगुजार हूं कि मुझे एक परफेक्ट लाइफ पार्टनर मिली है. सामने की ओर जो जोनस हाथ में एक ड्रिंक का ग्लास लेकर खड़े हुए थे. निक की इस बात पर जो जोनस ने ड्रिंक का ग्लास उठाया और प्रियंका के लिए जो निक ने बात कही उसमें अपनी हामी नोट कराई.
बता दें कि प्रियंका और निक ने साल 2018 में शादी की थी. इससे पहले दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. निक जोनस को कई बार प्रियंका संग भारत आते हुए भी देखा गया था. इंडिया में ही दोनों ने सात फेरे लिए. प्रियंका के जीवन में निक के बाद क्या बदलाव आए? इसपर एक्ट्रेस ने बात करते हुए कहा था कि उनके आने के बाद मेरी जिंदगी कई मायनों में बदली है. मैं जिंदगी में काफी शांत हो चुकी हूं. इससे पहले तो मैं लोगों को भेजा खा जाती थी. जब भी मुझे किसी बात पर अब गुस्सा आता है तो मैं उसे आराम से और शांति से ट्रीट करती हूं.
परिणीति चोपड़ा ने निक जोनस को बर्थडे पर किया विश, शेयर की फैमिली फोटोज
प्रियंका ने आगे कहा था कि निक बहुत शांत स्वभाव के हैं. वहीं, मैं एक तीखी मिर्ची की तरह हूं. मैं जब बुझती हूं तो बुझ जाती हूं. मुझे लगता है कि काफी काम करने का ढंग मैंने निक से ही सीखा है. वह काफी टैलेंटेड और क्रिएटिव इंसान हैं. मेरे आइडियाज उनके साथ और उनके आइडियाज मेरे साथ, काफी मैच करते हैं और हम एक नई चीज पर आते हैं. निक के साथ मैं अपने क्रिएटिव पार्टनरशिप काफी एन्जॉय करती हूं.
aajtak.in