बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पिछले कुछ समय से अपनी फिल्मों में अलग तरह के रोल्स कर रहे हैं. इन रोल्स में एक्टर को पसंद भी किया जा रहा है. अब वे लीडिंग एक्टर की जगह निगेटिव रोल्स की तरफ रुख कर रहे हैं. सैफ ऐसे रोल्स में काफी जम भी रही हैं और डायरेक्टर्स भी उनपर भरोसा जता रहे हैं. मगर सैफ अली खान भले ही इंडस्ट्री के सबसे शांत और कूल नेचर वाले एक्टर क्यों ना हों, कंट्रोवर्सी के घेरे में वे आ ही जाते हैं. हाल ही में एक्टर की नई फिल्म भूत पुलिस से उनका लुक सामने आया है. एक्टर के लुक से तो किसी को कोई आपत्ति नहीं है पर पोस्टर के पीछे हिंदू संत को दिखाया गया है जिस वजह से सैफ को ट्रोल किया जा रहा है.
भूत पुलिस के पोस्टर पर बवाल
करीना कपूर खान ने हाल ही में सैफ की फिल्म भूत पुलिस से उनका पहला लुक शेयर किया. सैफ अपने हाथ में वेपन लिए डेंजरस लुक में नजर आ रहे थे. एक्टर ब्लैक आउटफिट में थे और उन्होंने ब्लैक कलर का लेदर जैकेट भी पहना हुआ था. फिल्म में वे विभूति का रोल प्ले करते नजर आएंगे. पोस्टर में सैफ के लुक से तो किसी को कोई परहेज नहीं था मगर पोस्टर के बैकग्राउंड में हिंदू धर्म के दो साधु नजर आ रहे हैं. इस बात पर कई सारे लोग फिल्म को और सैफ को ट्रोल कर रहे हैं और हिंदू सेंटिमेंट्स को ठेस पहुंचाने का बहाना दे रहे हैं.
तांडव के दौरान भी ट्रोल हुए थे सैफ
एक शख्स ने कहा कि पोस्टर के पीछे हिंदू साधुओं को दिखाने की क्या जरूरत है. इस फिल्म को बायकॉट करना चाहिए. एक शख्स ने लिखा हिंदू संत ही क्यों, मुस्लिम क्यों नहीं. एक शख्स ने लिखा कि सैफ अली खान थर्ड क्लास एक्टर हैं. उन्हें तांडव के दौरान भी ट्रोल किया गया था. सैफ तो आदिपुरुष में रावण का रोल भी प्ले करने लायक नहीं हैं. एक शख्स ने लिखा- 'अब मुझे लग रहा है कि सैफ अली खान रियल भूत हैं.' उनपर मीम भी बनने शुरू हो गए हैं.
बजने वाली है शहनाई, राहुल वैद्य-दिशा परमार ने शेयर किया शादी का कार्ड
हिमाचल प्रदेश में हुई शूटिंग
भूत पुलिस फिल्म की बात करें तो इसमें अर्जुन कपूर, जैकलीन फर्नांडिस और यामी गौतम अहम रोल में होंगे. ये फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी. पहले इस फिल्म को 10 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज करना था. मगर कुछ समय पहले ही फिल्म को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला लिया गया है. फिल्म की शूटिंग पिछले साल हिमाचल प्रदेश में हुई थी.
aajtak.in