Cat सीरीज से चर्चा में दानिश सूद, अब तक क्यों नहीं मिली पहचान?

दानिश सूद एक एक्टर के तौर पर अपनी पहचान बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. वे हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई वेब सीरीज 'कैट' में नजर आए. कैट सीरीज में दानिश बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा के छोटे भाई बने हैं. वे एक ड्रग एडिक्ट लड़के का किरदार निभा रहे हैं.

Advertisement
दानिश सूद दानिश सूद

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST

बॉलीवुड एक ऐसी दुनिया है, जहां अपने सपनों को सच करने कई टैलेंटेड लोग अपना लक आजमाते हैं. कई लोगों का सपना होता है कि वो बड़े स्टार बनें, उन्हें भी फेम-नेम मिले. कुछ लोगों का ये सपना सच भी होता है, लेकिन कुछ स्टार्स को फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने में लंबा समय लग जाता है. इन्हीं में से एक हैं राइजिंग एक्टर दानिश सूद. 

Advertisement

'कैट' में ड्रग एडिक्ट बनने में दानिश को हुई मुश्किल

दानिश सूद एक एक्टर के तौर पर अपनी पहचान बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. वे हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई वेब सीरीज 'कैट' में नजर आए. कैट सीरीज में दानिश बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा के छोटे भाई बने हैं. वे एक ड्रग एडिक्ट लड़के का किरदार निभा रहे हैं. कैट में दानिश ने ड्रग एडिक्ट लड़के के रोल को बाखूबी निभाया. उनकी एक्टिंग की खूब चर्चा हो रही है. ड्रग एडिक्ट लड़के का किरदार निभाना दानिश के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था. उन्होंने इसके लिए कड़ी मेहनत की है. 

दानिश ने अब HT को दिए इंटरव्यू में कैट सीरीज में अपने रोल के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि ड्रग एडिक्ट लड़के के कैरेक्टर को प्ले करने में उन्हें काफी डर लग रहा था. दानिश ने कहा- जिन सीन्स में मुझे सड़क पर ड्रग्स लेनी थी, उसे लेकर मैं काफी स्ट्रेस में था. ये एक लंबा सीन था. इसमें मेरा किरदार सड़क पर रोता है, चिल्लाता है और ड्रग्स लेता है. ड्रग्स सीन्स के लिए मैं ग्लूकॉन डी लेता था. मुझे काफी ज्यादा ग्लूकॉन डी लेना पड़ा. 

Advertisement

 

 

माधुरी संग भी किया काम

कैट में रणदीप हुड्डा संग काम करने से पहले दानिश सूद बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित संग भी काम कर चुके हैं. दानिश ने माधुरी दीक्षित स्टारर सीरीज द फेम गेम में एक गे का किरदार निभाया था. उन्होंने गे बनकर काफी धमाल मचाया. 

कम ही लोग जानते हैं कि दानिश एक्टर बनने से पहले एक म्यूजिशिन रह चुके हैं. हालांकि, उन्होंने एक्टिंग में अपना करियर बनाया. कैट और द फेम गेम के अलावा दानिश मीनाक्षी सुंदरेश्वर फिल्म में भी काम कर कर चुके हैं. दानिश ने इसके अलावा वेब सीरीज अ सूटेबल बॉय,  जुगाड़िस्तान और होस्टेजेस 2 में भी काम किया है. 

लेकिन माधुरी दीक्षित और रणदीप हुड्डा जैसे बड़े स्टार्स संग स्क्रीन शेयर करने के बावजूद भी दानिश सूद को अभी तक वो पहचान और फेम नहीं मिला है, जिसकी ख्वाहिश हर एक्टर की होती है. वजह ये भी है कि दानिश को अभी तक सपोर्टिंग एक्टर या साइड रोल ही मिले हैं. अब तक उन्हें कोई दमदार लीड कैरेक्टर नहीं मिला है. एक्टर के तौर पर घर-घर में अपना नाम कमाने के लिए दानिश कड़ी मेहनत कर रहे हैं. अब देखते हैं कि फिल्मी दुनिया में वो अपना कितना नाम बना पाते हैं. 
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement