नेहा कक्कड़ का ब्लैक-पर्पल फ्लोरल ड्रेस में स्टनिंग लुक, कीमत जान रह जाएंगे दंग

हाल ही में टोनी और सोनू का नया गाना रिलीज हुआ है. इस मौके पर नेहा ने भी गाने को प्रमोट किया और सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने दोनों को बधाई भी दी. अपने फैशन सेंस से सभी का दिल जीतने वाली नेहा इस दौरान ब्लैक आउटफिट में नजर आईं.

Advertisement
नेहा कक्कड़ संग टोनी और सोनू नेहा कक्कड़ संग टोनी और सोनू

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:01 AM IST

नेहा कक्कड़ ने बेहद कम समय में अपनी सिंगिंग से सभी को दीवाना कर दिया है. आज उनकी फैन फॉलोइंग करोड़ों में है और तेजी से बढ़ भी रही है. नेहा के साथ टोनी और सोनू कक्कड़ भी इस फील्ड में आगे बढ़ रहे हैं. तीनों भाई-बहन एक दूसरे का मनोबल बढ़ाते नजर आते हैं और जनता का ढेर सारा प्यार भी पाते हैं. हाल ही में टोनी और सोनू का नया गाना रिलीज हुआ है. इस मौके पर नेहा ने भी गाने को प्रमोट किया और सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने दोनों को बधाई भी दी. अपने फैशन सेंस से सभी का दिल जीतने वाली नेहा इस दौरान ब्लैक आउटफिट में नजर आईं.

Advertisement

नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की जिसमें वे अपने भाई टोनी कक्कड़ और बहन सोनू कक्कड़ संग नजर आ रही हैं. फोटो के साथ नेहा ने कैप्शन में लिखा कि- बेबी तेरी बूटी बूटी बूटी. सोनू दीदी और टोनी भैया को बधाई. लो इस गाने को पसंद कर रहे हैं. मुझे भी इस गाने से प्यार हो गया है. वैसे बता दें कि दर्शकों को इस गाने से तो प्यार हुआ ही है साथ ही लोगों ने नेहा द्वारा शेयर की गई फोटोज में उनके ब्लैक आउटफिट को भी पसंद किया है. 

नेहा इस दौरान ब्लैक-पर्पल फ्लोरल प्रिंट ड्रेस में नजर आ रही हैं. फैन्स का ध्यान उनकी इस प्यारी ड्रेस पर भी गया है जो उनपर बेहद जंच भी रहा है. क्या आपको भी ये फ्लोरल ड्रेस पसंद आई है और आप इसे खरीदना चाहते हैं तो ये आपके लिए ज्यादा जद्दोजहत का काम नहीं है. लेबल H&M की इस खूबसरत ड्रेस की कीमत महज 1000 रुपए है और आप भी इसे ऑनलाइन आसानी से खरीद सकते हैं. ये एक शॉर्ट स्लीव स्केटर ड्रेस है. दोस्तों संग आउटिंग के लिए इस ड्रेस को चूज किया जा सकता है.  

Advertisement
नेहा कक्कड़ की फ्लोरल ड्रेस

इंडियन आइडल 12 का हिस्सा नेहा

वर्कफ्रंट की बात करें तो नेहा कक्कड़ मौजूदा समय में इंडियन आइडल के सीजन 12 की शूटिंग में व्यस्त हैं. उनके साथ शो में सिंगर हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी हैं. पर्सनल लाइफ की बात करें तो नेहा कक्कड़ ने 24 अक्टूबर को दिल्ली में रोहनप्रीत सिंह से शादी की थी. कपल की क्यूट लविंग फोटोज इंटरनेट पर खूब वायरल होती हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement