नेहा कक्कड़ ने गाया टोनी कक्कड़ का गाना, रोहनप्रीत ने किया रिएक्ट

सिंगर नेहा कक्कड़ का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे टोनी कक्कड़ के गाने 'ओह सनम' पर एक्सप्रेशंस दे रही हैं. उनकी इस वीडियो पर फैंस के साथ-साथ पति रोहनप्रीत ने भी कमेंट किया है.

Advertisement
नेहा कक्कड़ नेहा कक्कड़

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 14 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST

इंडियन आइडल 12 की जज नेहा कक्कड़ ने अपनी सिंगिंग से दर्शकों का काफी दिल जीता है. देशभर में नेहा ने अपनी सिंगिंग से काफी धमाल मचाया. वे अपनी तस्वीरों और वीडियो के कारण भी चर्चा का विषय बनी रहती हैं. उनका अब एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे टोनी कक्कड़ के हाल ही में आए गाने 'ओह सनम' पर एक्सप्रेशंस देती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो पर वे काफी प्यार बटोर रही हैं. नेहा का ये वीडियो इंडियन आइडल के सेट के दौरान का है. 

Advertisement

नेहा ने शेयर किया वीडियो 
ये वीडियो नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है सिंगर गाने के बोल पर शानदर एक्सप्रेसशन दे रही हैं. वीडियो में नेहा अपने माथे का सिंदूर दिखाकर शर्माने भी लगती हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए नेहा कक्कड़ ने फैंस को गुडी पाड़वा, बैसाखी, नवरात्रे और रमजान की ढेर सारी बधाइयां भी दी थीं. 

रोहनप्रीत ने किया रिएक्ट 
आपको बता दे सिंगर ने पति रोहनप्रीत सिंह के लिए प्यार भी जताया. नेहा कक्कड़ ने लिखा, "मेरा हर एक त्योहार, मेरा हर एक जश्न केवल मेरे पति रोहनप्रीत सिंह हैं." नेहा कक्कड़ के इस वीडियो पर काफी प्रतिक्रियां मिल रही है, जहां फैंस उनके वीडियो को पसंद कर रहे हैं वहीं उनका लुक और एक्सप्रेशन भी सभी को बेहद पसंद आ रहे हैं. रोहनप्रीत सिंह ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "मेरी रानी, मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं. आप ही मेरी खुशियां हो. मेरी जिंदगी को खूबसूरत बनाने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रियां."

Advertisement

नेहा के सिंगिंग करियर की बात करें तो सिंगर ने कई सुपरहिट गाने गए हैं. हाल ही में नेहा का गाना 'मरजानिया' रिलीज हुआ है. इस गाने को फैंस ने बेहद पसंद किया. आपको बता दें इस म्यूजिक वीडियो में बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक और उनके पति अभिनव शुक्ला हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement