70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का ऐलान हो गया है. 'कांतारा' के लिए ऋषभ शेट्टी को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. वहीं नित्या मेनन और मानषी पारेख ने बेस्ट एक्ट्रेस का सम्मान अपने नाम किया. इस फेहरिस्त में नीना गुप्ता ने फिर से अपनी धाक जमाई. उन्हें फिल्म 'ऊंचाई' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है.
2022 में आई इस फिल्म को सूरज बड़जात्या ने डायरेक्ट किया था. इसमें अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, परिणीति चोपड़ा और सारिका भी अहम रोल में नजर आए.
नीना गुप्ता का रिएक्शन
नीना गुप्ता ने आजतक से बातचीत में नेशनल अवॉर्ड जीतने पर खुशी जताई है. उन्हें एक बार को यकीन नहीं हुआ उन्हें ये अवॉर्ड मिला है. वो कहती हैं- मैं बहुत शॉक्ड हूं. फिल्म को रिलीज हुए 2 साल का टाइम भी हो चुका है. ये मेरे लिए बड़ा सरप्राइजिंग है. नेशनल अवॉर्ड बड़ी बात है. अभी मुझे किसी ने बताया. मुझे यही नहीं पता सूरज बड़जात्या को भी 'ऊंचाई' के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला है.
''मैं अवॉर्ड तो भूल जाओ. काम मिलने पर भी आभारी होती हूं. काम के लिए अवॉर्ड मिलना बड़ी अचीवमेंट है. फिल्म की शूटिंग के दौरान मजा आया. सूरज बड़जात्या से मुझे प्यार है. वो सेट पर बहुत शांत रहते थे. कोई चिल्लाना नहीं होता था. सबके साथ काम करके काफी अच्छा लगा.''
3 बार जीता नेशनल अवॉर्ड
नीना के लिए नेशनल अवॉर्ड की ये उपलब्धि बेहद खास है. क्योंकि उनके करियर में एक वक्त ऐसा आया था जब वो काम मांगने को मजबूर हुई थीं. इसके बाद उन्होंने फिल्म 'बधाई हो' की, तबसे लेकर अब तक वो ढेरों प्रोजेक्ट्स में एक से बढ़कर एक रोल निभाती दिखी हैं. एक्टिंग के जरिए नीना ने कई शेड्स में अपना हुनर दिखाया है. दमदार एक्टिंग का ही नतीजा है कि अब तक वो तीन बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी हैं.
नीना को 1993 में आई फिल्म 'बाजार सीताराम' के लिए बेस्ट फर्स्ट नॉन फीचर फिल्म डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला था. फिर 1994 में फिल्म 'वो छोकरी' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला. मूवी में उन्होंने एक युवा विधवा का रोल प्ले किया था.
नीना गुप्ता सालों से शोबिज में काम कर रही हैं. वो फिल्मों के साथ टीवी पर भी अपना हुनर दिखा चुकी हैं. सीरियल 'सांस', 'लेडीज स्पेशल', 'सात फेरे- सलोनी का सफर', 'जस्सी जैसी कोई नहीं' में काम किया है. एक्टिंग के अलावा नीना ने शोज डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी किए हैं. फिल्मों की बात करें तो नीना 'मुल्क', 'गांधी', 'जाने भी दो यारो', 'बधाई हो', 'शुभ मंगल सावधान', 'गुडबाय', 'वध', 'लस्ट स्टोरीज 2' में दिखी हैं. इन दिनों वो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर छाई हुई हैं.
इनपुट: सना फरजीन
aajtak.in