ब्लैक टॉप-शॉर्ट्स में नीना गुप्ता का स्टाइलिश लुक, कहा- आज फिर जीने की तमन्ना है

नीना ने ब्लैक टॉप और मैचिंग शॉर्ट्स पहने हैं. नीना ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- आज फिर जीने की तमन्ना है. वीडियो के बैकग्राउंड में भी गाइड फिल्म का ये गाना चल रहा है. नीना को इस गाने पर थिरकता हुए देखा जा सकता है.

Advertisement
नीना गुप्ता नीना गुप्ता

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST
  • नीना गुप्ता ने शेयर किया डांस वीडियो
  • नीना का वीडियो में दिखा स्टाइलिश अंदाज
  • नीना मसाबा मसाबा 2 की शूटिंग में बिजी

लेजेंडरी एक्ट्रेस नीना गुप्ता सोशल मीडिया पर फोटोशूट की तस्वीरें और अपने मजेदार वीडियोज शेयर करती रहती हैं. नीना ने इंस्टा पर अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे पॉपुलर सॉन्ग आज फिर जीने की तमन्ना है, पर डांस कर रही हैं. नीना इस वीडियो में स्टाइलिश भी लग रही हैं.

नीना गुप्ता का स्टाइलिश लुक, फैंस ने की तारीफ

Advertisement

नीना ने ब्लैक टॉप और मैचिंग शॉर्ट्स पहने हैं. नीना ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- आज फिर जीने की तमन्ना है. वीडियो के बैकग्राउंड में भी गाइड फिल्म का ये गाना चल रहा है. नीना को इस गाने पर थिरकता हुए देखा जा सकता है. नीना वीडियो में ग्लैमरस लग रही हैं. अपने स्टनिंग लुक को कॉम्पलीमेंट करते हुए नीना गुप्ता ने ब्लैक कलर का स्लिंग और ब्लैक शूज कैरी किए हैं.

Bigg Boss: राकेश से लड़ाई के बाद Shamita Shetty का ब्रेकडाउन, बाथरूम में लॉक होकर फूट-फूटकर रोईं, बोलीं- नहीं खेलना गेम
 

नीना के इस स्टाइलिश लुक पर सेलेब्स के भी रिएक्शन आ रहे हैं. मानवी गागरू ने हार्ट इमोजी बनाया है. सोनी राजदान ने लिखा- वाह जी वाह. अनु रंजन ने लिखा- तुम बहुत ज्यादा कूल लग रही हो. फैंस ने नीना गुप्ता के लुक को कूल बताया है. नीना गुप्ता बेहद फैशनेबल हैं. उनकी बेटी फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता हैं, वे भी अपनी मां की स्टाइलिंग का खासा ध्यान रखती हैं.

Advertisement

टॉप सेक्सी वुमेन में शुमार, एक्ट्रेस संग किया लिपलॉक, अब बिग बॉस का टेंपरेचर हाई करेंगी निया शर्मा
 

नीना गुप्ता के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे फिलहाल मसाबा मसाबा सीजन 2 की शूटिंग कर रही हैं. एक्ट्रेस को हालिया रिलीज फिल्म डायल 100 में देखा गया था. इस शो में मनोज बाजपेयी और साक्षी तंवर लीड रोल में हैं. इससे पहले नीना गुप्ता अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह की मूवी सरदार का ग्रैंडसन में दिखी थीं. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement