'नेपोटिज्म से ज्यादा इंडस्ट्री में है रेसिज्म की समस्या', बोले नवाजुद्दीन सिद्दीकी

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी इंडस्ट्री की सबसे चहेते सितारों में शुमार किए जाते हैं. हाल ही में यह द इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड के लिए बतौर बेस्ट परफॉर्मेंस एक्टर नॉमिनेट हुए हैं. फिल्म 'सीरियस मेन' के लिए यह नॉमिनेट हुए हैं. इस फिल्म का निर्देशन सुधीर मिश्रा ने संभाला था. करियर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ऊंचाइयां छुई हैं और वह सक्सेसफुल हुए हैं.

Advertisement
नवाजुद्दीन सिद्दीकी नवाजुद्दीन सिद्दीकी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST
  • नवाजुद्दीन ने कही यह बात
  • हुए हैं द इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट
  • रेसिज्म पर बोले- मैंने भी फेस किया

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी इंडस्ट्री की सबसे चहेते सितारों में शुमार किए जाते हैं. हाल ही में यह  द इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड के लिए बतौर बेस्ट परफॉर्मेंस एक्टर नॉमिनेट हुए हैं. फिल्म 'सीरियस मेन' के लिए यह नॉमिनेट हुए हैं. इस फिल्म का निर्देशन सुधीर मिश्रा ने संभाला था. करियर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ऊंचाइयां छुई हैं और वह सक्सेसफुल हुए हैं. हालांकि, एक्टर के लिए यह आसान जर्नी नहीं रही. 

Advertisement

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कही यह बात
बॉलीवुड हंगामा संग बातचीत में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, "सुधीर साहब के पास सिनेमा को लेकर बहुत जानकारी है. उनका सोचने का तरीका बहुत ही प्रैक्टिकल है. वह एक हीरोइन को उसी के नजरिए से कास्ट करते हैं, लेकिन मैं आपको बता दूं कि हमारी फिल्म इंडस्ट्री में बहुत रेसिज्म है. फिल्म में इंदिरा तिवारी मुख्य किरदार में थीं. मुझे उनके साथ काम कर बहुत मजा आया. अगर आगे किसी फिल्म में उनके साथ काम करने का मुझे मौका मिलता है तो मैं खुशी-खुशी करूंगा. इंडस्ट्री में नेपोटिज्म से ज्यादा रेसिज्म की समस्या है."

नवाजुद्दीन कहते हैं कि मैंने कई सालों तक इंडस्ट्री में यह समस्या झेली है. उम्मीद करता हूं कि डार्क स्किन की महिलाओं को इंडस्ट्री में जगह मिले और वह हीरोइन बनें. बहुत जरूरी है. मैं केवल स्किन कलर की ही बात नहीं कर रहा हूं. इंडस्ट्री में लोग भेदभाव बहुत करते हैं, वह भी इन चीजों को लेकर. अगर ये चीजें खत्म हो जाएंगी तो शायद हम अच्छा सिनेमा बना पाएंगे. मुझे कई सालों तक रिजेक्शन देखना पड़ा, क्योंकि मेरी हाइट कम है और मैं अलग तरह का दिखता था.

Advertisement

सुष्मिता सेन की आर्या के साथ नवाजुद्दीन-वीर दास को भी मिला नॉमिनेशन

नवाजुद्दीन ने आगे कहा कि मैं अब इस बात को लेकर शिकायत नहीं कर सकता, क्योंकि मैं अपनी जगह बना चुका हूं. लेकिन मैं यह बात उन लोगों के लिए जरूर रख सकता हूं जो आज भी यह समस्या फेस कर रहे हैं, क्योंकि वह असल में एक शानदार एक्टर हैं और वह मेहनती भी हैं. मैं नहीं चाहता कि वह इस भेदभाव के बीच कगीं भी फंसे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement