बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी हाल ही में आजतक के कार्यक्रम 'सीधी बात' में प्रभु चावला संग रूबरू हुए. इस दौरान एक्टर ने अपने संघर्ष, पर्सनल लाइफ, खान और कपूर से होने वाली तुलना, 100 करोड़ क्लब में शामिल होने की बात और इनसाइडर-आउटसाइडर पर खुलकर अपनी राय रखी. एक्टर का कहना है कि वह कोई मुंशी नहीं जो 100-200 करोड़ काउंट करें. वह एक एक्टर हैं और उनका काम एक्टिंग करना है.
'मुंशी नहीं एक्टर हूं'
नवाजुद्दीन सिद्दीकी कहते हैं कि अगर आपके पास टैलेंट है तो इनसाइडर आपको बुलाते हैं और काम देते हैं. टैलेंट की फिल्म इंडस्ट्री में काफी कद्र है. आउटसाइडर भी इनसाइडर बनते हैं, लेकिन वह आप तभी बनते हैं जब आपके अंदर कुछ होता है. रही बात 100 करोड़, 200 करोड़ की, मैं कोई मुंशी तो हूं नहीं. मैं एक एक्टर हूं, आर्टिस्ट हूं, मेरा काम है बेस्ट एक्टिंग करके आना, अपनी दमदार परफॉर्मेंस देना.
नवाजुद्दीन ने आखिर में कहा कि जो 100 करोड़, 200 करोड़ है ये मुंशी हैं जो काउंट करते हैं. मेरा मानना है कि 100-200 करोड़ से एक्टिंग अच्छी नहीं हो जाती. बहुत छोटी फिल्मों में भी देखा गया है कि कमाल की एक्टिंग होती है. बड़ी फिल्मों में बकवास एक्टिंग देखने को मिलती है. मेरा काम है एक्टिंग करना, मैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी कभी फ्लॉप नहीं होता. मैं हर फिल्म के बाद अपना पैसा बढ़ा देता हूं. मेहनत करता हूं.
बारिश की जाए: नवाजुद्दीन सिद्दीकी का पहला म्यूजिक वीडियो रिलीज, डांस करते आए नजर
बॉलीवुड इंडस्ट्री में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का नाम बड़े सम्मान से लिया जाता है. एक्टर ने अपने करियर में ऐसे पावरफुल रोल्स प्ले किए हैं कि वह दर्शकों के चहेते बन गए हैं. उनकी मूवीज में आप पाएंगे कि एक्टर को जैसा भी रोल करने को दिया जाता है वो उसके इतनी शिद्दत और लगन के साथ करते हैं कि उसे अपना बना लेते हैं. नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने करियर में आज अगर कामियाबी देख रहे हैं तो इसके पीछे उनके स्ट्रगल की भी लंबी दास्तान है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी को बॉलीवुड इंडस्ट्री में नाम कमाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. शानदार एक्टिंग और टैलेंट होने के बाद भी लुक्स की वजह से उन्हें शुरुआत में वह पहचान नहीं मिल पाई, जिसके वह हकदार थे.
aajtak.in