मैंने नहीं कहा रणवीर सिंह बनेंगे शक्तिमान, फिर बोले मुकेश खन्ना, यूजर्स ने लिए मजे- राजपाल यादव को बना दो

मुकेश खन्ना ने फिल्म 'शक्तिमान' की कास्टिंग को लेकर 22 मई को एक वीडियो शेयर की थी. इसमें उन्होंने एक्टर रणवीर सिंह से अपनी मुलाकात पर रिएक्शन दिया. अब उन्होंने एक और वीडियो शेयर की है. यहां उनका कहना है कि रणवीर ही शक्तिमान बनेंगे ऐसा उन्होंने नहीं कहा था.

Advertisement
मुकेश खन्ना, रणवीर सिंह मुकेश खन्ना, रणवीर सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2024,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST

फैंस के फेवरेट इंडियन सुपरहीरो शक्तिमान पर बनने वाली फिल्म को लेकर खूब चर्चा हो रही है. 1997 में आए टीवी शो में शक्तिमान का रोल निभा चुके एक्टर मुकेश खन्ना लगातार इस फिल्म को लेकर बात कर रहे हैं. मुकेश ने 22 मई को एक वीडियो शेयर की थी, जिसमें उन्होंने एक्टर रणवीर सिंह से अपनी मुलाकात पर रिएक्शन दिया. अब उन्होंने एक और वीडियो शेयर की है.

Advertisement

रणवीर नहीं हैं फाइनल?

नए वीडियो में मुकेश खन्ना कह रहे हैं, 'रणवीर सिंह मुझसे मिलने आए. मेरे इस वीडियो को शेयर करने के दो-तीन घंटों के अंदर ही पूरे न्यूज चैनल्स में वीडियो आनी शुरू हो गया कि रणवीर सिंह मुकेश जी को मनाने आए. मुकेश जी ने कहा कि रणवीर सिंह बहुत ही डाइनैमिक पर्सनैलिटी के हैं और इंडस्ट्री में उनके ज्यादा एनर्जी वाला एक्टर और कोई नहीं है. मैं आपको बता दूं कि मैंने ये सब कहा है. लेकिन मैंने कहीं भी ये नहीं कहा कि वो शक्तिमान का रोल करने जा रहे हैं. इस बात को ध्यान में रखें.'

इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'क्या रणवीर सिंह बनेंगे शक्तिमान? क्या मैंने ऐसा कुछ कहा!' वहीं वीडियो के कमेंट सेक्शन में मुकेश की बात से यूजर्स ऊबे हुए दिख रहे हैं. कई ने कमेंट किया कि मोहित रैना, शक्तिमान बनने के लिए बेस्ट हैं. वहीं कुछ का कहना है कि मुकेश खन्ना और 'शक्तिमान' की टीम को रणवीर सिंह को मौका देना चाहिए. वहीं एक यूजर ने कमेंट किया, 'अरे यार रोज रोज ड्रामा. एक काम करो, राजपाल यादव को बना दो.'

Advertisement

पहले क्या बोले थे मुकेश खन्ना?

मुकेश खन्ना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की थी. इसमें उन्होंने कहा था, 'बीच में मार्केट में ये बात फैल गई कि रणवीर सिंह आए थे मुकेश खन्ना को मनाने. अभी कुछ दिन पहले ही ये खबर फैली है. अब ये मैं नहीं कहूंगा कि अफवाह थे. हां, आए थे. हमने उनका स्वागत भी किया. बड़े अच्छे डाइनैमिक पर्सनैलिटी वाले डाइनैमिक इंसान हैं. मेरे साथ उनकी काफी बातें हुई, लेकिन जैसे कहा जाता है न कि कुछ बातें बताने की होती हैं और कुछ बातें छुपाने की होती हैं. जिसे वक्त आने पर बताया जाता है.'

उन्होंने आगे कहा था, 'तो क्या हुआ, क्या घटा मैं आपको उसकी डीटेल नहीं बताऊंगा, लेकिन ये सच है वो आए थे. बहुत अच्छा रहा तीन-चार घंटे हमारा, हमारे ऑफिस के सभी सदस्यों ने उनका स्वागत किया. मैं उन्हें उनके करियर के लिए शुभकामनाएं देता हूं. मैंने उनको पहले भी कहा था कि इंडस्ट्री के सबसे एनर्जी वाले एक्टर रणवीर सिंह हैं. तो मैं बस यही कहने आया हूं कि अभी भी ऊंट किसी करवट नहीं बैठ है, अभी भी मंथन जारी है. जब ऊंट किसी करवट बैठेगा तो मैं आपको बताऊंगा. ये शक्तिमान आपके लिए बन रही हैं. मेरे लिए नहीं बन रही है.'

Advertisement

मुकेश ने किया था रणवीर का विरोध

साल 2022 में सोनी पिक्चर्स ने एक वीडियो के जरिए फिल्म 'शक्तिमान' की अनाउंसमेंट की थी. रिपोर्ट्स की मानें तो ये एक मेगा बजट फिल्म होगी, जिसे 200-300 करोड़ के बजट में तैयार किया जाएगा. माना जा रहा था कि रणवीर सिंह इस फिल्म में सुपरहीरो शक्तिमान का रोल निभाएंगे. हालांकि इस साल मार्च में मुकेश खन्ना ने रणवीर के शक्तिमान बनने पर आपत्ति जताई थी. उन्होंने कहा था कि रणवीर स्टार पावर के बावजूद भी कभी शक्तिमान नहीं बन सकते. उन्होंने रणवीर के न्यूड फोटोशूट का विरोध जताते हुए इसे बचकाना भी बताया था. साथ ही कहा था कि ऐसा हीरो कभी शक्तिमान का रोल नहीं कर सकता.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement