मंगलसूत्र के साथ दिखाई दिए अर्जुन कपूर, करीना कपूर खान से पूछा ये सवाल

अर्जुन ने ये पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. तस्वीर को शेयर करते हुए अर्जुन ने फिल्म से अपनी मां का कनेक्शन बताया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "की एंड का' की यादों का एक टुकड़ा. सेट को भी मिस कर रहा हूं और ऑनस्क्रीन की को भी.

Advertisement
अर्जुन कपूर-करीना कपूर खान अर्जुन कपूर-करीना कपूर खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 01 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST

एक्टर अर्जुन कपूर बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता में से एक हैं. वे आए दिन सोशल मीडिया द्वारा अपने फैंस से टच में रहते हैं. उनकी फिल्मों को उनके फैंस बेहद पसंद करते हैं. आज उनकी फिल्म 'की एंड का' को पांच साल पूरे हो चुके हैं. इस फिल्म में अर्जुन के साथ करीना कपूर खान ने पत्नी का रोल प्ले किया था. फिल्म के पांच साल पूरे होने पर अर्जुन ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उनके हाथों में मंगलसूत्र नजर आ रहा है. पिक्चर को शेयर करते हुए अर्जुन ने फिल्म से जुड़ी यादों और करीना से एक सवाल भी किया है. 

Advertisement

अर्जुन कपूर ने फिल्म से अपनी मां का बताया कनेक्शन  
अर्जुन ने ये पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. तस्वीर को शेयर करते हुए अर्जुन ने फिल्म से अपनी मां का कनेक्शन बताया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "की एंड का' की यादों का एक टुकड़ा. सेट को भी मिस कर रहा हूं और ऑनस्क्रीन की को भी. यह फिल्म काफी पर्सनल थी, क्योंकि मैंने इसे अपनी मां के लिए चुना था, लेकिन एक्ट्रेस करीना कपूर खान और बाल्की सर के साथ काम करने के बाद अब यह फिल्म और भी ज्यादा पर्सनल हो गई है. मुझे लगता है कि हमें इसके सीक्वल की जरूरत है, क्या बोलती हो करीना?" 

करीना ने इंस्टा पर शेयर किया पोस्ट 
अर्जुन के साथ-साथ करीना कपूर खान ने भी फिल्म के 5 साल पूरे होने पर अपने सोशल मीडिया द्वारा पोस्ट शेयर कर फिल्म की यादें ताजा की. साथ ही अर्जुन और बल्कि के साथ दोबारा काम करने की इच्छा जताई. तस्वीर में देखा जा सकता है करीना के साथ अर्जुन और डायरेक्टर दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement

तस्वीर को शेयर करते हुए करीना ने लिखा, "एक फिल्म जिसे मैंने खूब एन्जॉय किया, फिल्म जो काफी बोल्ड और अलग थी, जिसके बाद तैमूर भी पैदा हुए थे. इस फिल्म का सीक्वल जरूर बनना चाहिए और इसकी सबसे बड़ी वजह है कि मुझे अर्जुन और बाल्की के साथ दोबारा काम करना है. अर्जुन घबराइए मत मैं आपको चप्पल लाओ कहना बंद नहीं करूंगी" इसके साथ करीना ने हसने वाली इमोटिकॉन शेयर की. 

अर्जुन की आगामी फिल्में
 अर्जुन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही फिल्म 'भूत पुलिस' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में एक्टर सैफ अली खान के साथ वे अहम रोल प्ले करेंगे. इसके अलावा अर्जुन कपूर 'एक विलेन रिटर्न' में भी दिखाई देंगे, जिसकी शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. इसकी जानकारी अर्जुन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी थी. दूसरी और अर्जुन कपूर जल्द ही परिणीति चोपड़ा के साथ फिल्म संदीप और पिंकी फरार में भी अहम किरदार निभाएंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement