बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपनी कई ग्लैमरस फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. अब इन दिनों मौनी मालदीव में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं. ऐसे में वहां की फोटोज वे शेयर करती रहती हैं. हाल ही में मौनी ने साइकिलिंग करते हुए अपनी फोटोज शेयर की हैं जो काफी वायरल हो रही हैं.
मौनी इन फोटोज में साइकिल पर बैठकर पोज देती नजर आ रही हैं. इससे पहले उन्होंने ब्लैक बिकिनी में अपनी फोटोज शेयर की थी. ब्लैक बिकिनी के साथ हैट के इस कॉम्बिनेशन में मौनी काफी जबरदस्त लग रही हैं. बता दें कि मौनी, मंदिरा बेदी के साथ वेकेशन पर हैं. मौनी की फोटोज फैन्स का दिल लुभा रही हैं.
मौनी अपनी फिटनेस का बहुत ध्यान रखती हैं. वह काम में बिजी होने के बाद भी वर्कआउट के लिए समय निकाल लेती हैं. मौनी योग और एक्सरसाइज करते हुए अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं. उनके प्रोजेक्ट्स की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म लंदन कॉन्फेडेन्शियल रिलीज हुई है. जी5 पर स्ट्रीम इस फिल्म में वह एक अलग अंदाज में नजर आईं. मौनी के काम की फैन्स और क्रिटिक्स ने तारीफ की है.
अब वह फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाली हैं. इसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन कम कर रहे हैं. म्पुनी फिल्म में निगेटिव किरदार निभा रही हैं. इसका निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं. इसके अलावा मौनी रॉय के पास और भी प्रोजेक्ट्स हैं, जिनका इन्तजार फैन्स को है.
aajtak.in