शान ने मीका सिंह को महंगी गाड़ी नहीं ऑटो में आने की दी थी सलाह, जानें क्यों?

सिंगर्स के फेवर में बात करते हुए मीका सिंह ने कहा, आज आप कोई भी रियलिटी शो उठा लो, उसमें आपको एक सिंगर जरूर नजर आयेगा. भले ही उस सिंगर को डांस ना आता हो, लेकिन वो डांसिंग शो पर जज कर रहा है.

Advertisement
शान, मीका सिंह शान, मीका सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2022,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST
  • सिंगर्स को आगे बढ़ाना चाहते हैं मीका
  • मीका सिंह ने सुनाया बीते दौर का किस्सा

इन दिनों सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) अपने 'स्वयंवर- मीका दी वोटी' (Swayamvar Mika Di Vohti) को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. शो में मीका सिंह अपनी दुल्हनिया ढूंढते दिखेंगे. वहीं नये रियलिटी शो के होस्ट शान (Shaan) हैं, जो कि आप सबको पहले से ही पता है. कम लोगों को पता है कि शान और मीका सिंह काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. शो शुरू होने से पहले मीका सिंह ने पुराने दिनों को याद करते हुए शान से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है. 

Advertisement

शान ने मीका को दी थी सलाह
पंजाबी सिंगर्स लग्जरी लाइफ जीने के लिये जाने जाते हैं. मीका सिंह की लाइफ में भी कभी किसी चीज की कमी नहीं रही. टाइम्स नाऊ को दिये इंटरव्यू में मीका सिंह ने बीते दिनों का जिक्र किया है. मीका सिंह बताते हैं कि शरुआती दिनों में शान ने उनसे कहा था कि उन्हें इंडस्ट्री में तभी काम मिल पायेगा. जब वो महंगी-महंगी गाड़ियों के बजाये ऑटो रिक्शा से सफर करेंगे. 

Dheeraj Dhoopar ने भारी मन से 'कुंडली भाग्य' को कहा अलविदा, बताई शो छोड़ने की वजह

मीका बताते हैं, जब मैं आया था, शान मुझे बोलते थे बड़ी-बड़ी गाड़ियों में मत आया करो, क्योंकि यहां पे काम नहीं मिलता. आप सिर्फ ऐसे आया करो, ऑटो में आया करो, तो काम देंगे लोग. आगे वो कहते हैं कि मुझे समझ में आया कि मुझे ये चीज बदलनी होगी. सिंगर्स को सिर्फ सिंगिंग शोज में नजर नहीं आना चाहिए, बल्कि उसे और जगहों पर भी मौके मिलने चाहिए.

Advertisement

'निकम्मा' हुआ Monalisa का दिल, Shilpa Shetty के गाने पर झूमती नजर आईं भोजपुरी क्वीन

सिंगर्स के फेवर में बात करते हुए मीका सिंह ने कहा, आज आप कोई भी रियलिटी शो उठा लो, उसमें आपको एक सिंगर जरूर नजर आयेगा. भले ही उस सिंगर को डांस ना आता हो, लेकिन वो डांसिंग शो पर जज कर रहा है. मीका कहते हैं कि अब सिंगर कॉमेडी शो में भी दिखाई देते हैं.  वो कहते हैं कि गायक समुदाय को ऊपर उठाने के लिये मैं यही चाहता था. मीका सिंह ने कहा कि वो पंजाबी गायकों को मौका दिये जाने से बेहद खुश हैं. मीका सिंह कहते हैं कि सिंगर को सिर्फ अवॉर्ड नहीं, बल्कि सम्मान भी दिया जाना चाहिये. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement