मनोज बाजपेयी को आते थे धमकी भरी कॉल्स, बोले- लोग मुझे बुली करते थे

मनोज बाजपेयी शाम 7 बजे के बाद किसी भी अनजान इंसान का फोन नहीं उठाते हैं. एक्टर ने कहा कि मैं सात या साढ़े सात बजे के बाद फोन नहीं उठाता हूं. मैं आपसे बात कर रहा हूं देर शाम, क्योंकि यह मेरी जॉब है. मैं अपना फोन सायलेंट पर डाल देता हूं और खुद से दूर कर देता हूं शाम के बाद.

Advertisement
मनोज बाजपेयी मनोज बाजपेयी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST
  • मनोज बाजपेयी ने याद किए पुराने दिन
  • एक्टर के पास आती थीं धमकी भरी कॉल्स
  • दोस्त करते थे प्रैंक कॉल्स

बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी वेब सीरीज 'फैमिली मैन' के अपने किरदार श्रीकांत तिवारी से जाने जाते हैं. इन्होंने कई फिल्मों में भी बेहतरीन रोल्स अदा किए हैं. मनोज बाजपेयी कई बार बुली और धमकी भरी कॉल्स के भी शिकार हुए हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने इन्हीं के बारे में खुलकर बात की. फिल्म इंडस्ट्री के शुरुआती दिनों में एक्टर को लोग बुली करते थे और धमकी भरी कॉल्स भी किए करते थे. बता दें कि मनोज बाजपेयी फिल्म 'डायल 100' में नजर आने वाले हैं जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. 

Advertisement

एक्टर ने कही यह बात
मनोज बाजपेयी ने ई-टाइम्स संग बातचीत में कहा, "कई बार मुझे धमकी भरी कॉल्स आ चुकी हैं. मैं हर फोन उठाता था फिर वह चाहे अजीब समय पर भी क्यों न आ रहा हो. कई बार तो लोग मुझे बुली करते थे. कई बार मेरे ऊपर हंसते थे और मजाक बनाते थे. कई बार वे मुझे धमकी देते थे, वह भी नशे की हालत में और मजाक बनाते थे. यह सब शुरुआती दिनों में हुआ करता था."

मनोज बाजपेयी शाम 7 बजे के बाद किसी भी अनजान इंसान का फोन नहीं उठाते हैं. एक्टर ने कहा कि मैं सात या साढ़े सात बजे के बाद फोन नहीं उठाता हूं. मैं आपसे बात कर रहा हूं देर शाम, क्योंकि यह मेरी जॉब है. मैं अपना फोन सायलेंट पर डाल देता हूं और खुद से दूर कर देता हूं शाम के बाद. 

Advertisement

मनोज बाजपेयी ने यह भी कहा कि मैं प्रैंक कॉल्स भी नहीं करता हूं. कई मेरे दोस्त मुझे प्रैंक कॉल करते थे और कहते थे कि वह किसी डायरेक्टर के यहां से बोल रहे हैं. अगर कोई व्यक्ति काम ढूंढ रहा है तो आपको इस तरह प्रैंक कॉल करके उसे परेशान नहीं करना चाहिए. कई बार उनके लिए यह प्रैंक कॉल हानिकारक हो जाती है. कई बार उन्हें यह अच्छा नहीं लगता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement