महिमा चौधरी ने कैंसर ट्रीटमेंट में गंवाए बाल, फिर किया शूट, सामने आई तस्वीर

गुरुवार को अनुपम खेर ने महिमा चौधरी का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक्ट्रेस बॉल्ड (बिना बालों के) नजर आ रही हैं. साथ ही अनुपम खेर ने बताया कि महिमा चौधरी ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही थीं. हालांकि, अब वह कैंसर फ्री हो चुकी हैं और लाइफ को पॉजिटिवली देख पा रही हैं.

Advertisement
महिमा चौधरी महिमा चौधरी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2022,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST
  • महिमा चौधरी हुईं कैंसर फ्री
  • एक्ट्रेस ने पहना था 'द सिग्नेचर' के सेट पर विग
  • शेयर किया वीडियो

कहते हैं कि जो जीवन में परेशानी आने पर भी न डगमगाए, वही सबसे मजबूत इंसान होता है. कुछ ऐसा 90 के दशक की एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) के केस में होता नजर आता है. महिमा चौधरी बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं. अनुपम खेर (Anupam Kher) के साथ वह फिल्म 'द सिग्नेचर' (The Signature) में नजर आएंगी. शुक्रवार को एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर खुद का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह साड़ी और लंबे खूबसूरत बालों में नजर आ रही हैं, लेकिन हकीकत इसके पीछे कुछ और ही है. 

Advertisement

दरअसल, गुरुवार को अनुपम खेर ने महिमा चौधरी का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक्ट्रेस बॉल्ड (बिना बालों के) नजर आ रही हैं. साथ ही अनुपम खेर ने बताया कि महिमा चौधरी ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही थीं. हालांकि, अब वह कैंसर फ्री हो चुकी हैं और लाइफ को पॉजिटिवली देख पा रही हैं. उन्हें उनकी बेटी अरियाना से भी बहुत हिम्मत मिल रही है. 

एक्ट्रेस ने शेयर किया वीडियो
वापस लौटते हैं महिमा चौधरी के उस वीडियो पर जहां वह साड़ी और लंबे बालों में नजर आ रही हैं. हाथ में महिमा चौधरी के स्क्रिप्ट है और अनुपम खेर उनसे फिल्म का नाम पूछ रहे हैं. इसपर महिमा चौधरी 'लास्ट सिग्नेचर' बोलती हैं. इसपर अनुपम खेर उनसे फिल्म के नाम से 'लास्ट' हटाने के लिए कहते हैं. महिमा चौधरी फिर कहती हैं 'सिग्नेचर'. अनुपम खेर दोबारा महिमा चौधरी को ठीक करते हैं और कहते हैं कि महिमा, क्या तुम्हें नाम याद है. फिल्म की शूटिंग लखनऊ में चल रही हैं. इस वीडियो में अनुपम खेर डायरेक्टर गजेंद्र अहीरे से भी परिचय कराते हैं. 

Advertisement

महिमा चौधरी को हुआ ब्रेस्ट कैंसर, देखकर पहचानना मुश्किल, सुनाई दर्दभरी कहानी

अनुपम खेर के करियर की 'द सिग्नेचर' 525वीं फिल्म है. अनुपम खेर संग काम करने को लेकर जब महिमा चौधरी से पूछा जाता है कि उन्हें कैसा लग रहा है तो इसपर वह कहती हैं कि मैं बहुत नर्वस हूं, लेकिन बहुत मजा आ रहा है. और आप मेरी क्लास ले रहे हैं. अनुपम खेर एक शानदार एक्टर हैं. गुरुवार के दिन अनुपम खेर ने महिमा चौधरी का एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें एक्ट्रेस बता रही हैं कि 'द कश्मीर फाइल्स' एक्टर ने उन्हें 'द सिग्नेचर' के लिए अप्रोच किया था, लेकिन उस समय वह अस्पताल में कैंसर का ट्रीटमेंट करवा रही थीं. काम वह इसलिए भी नहीं ले रही थीं, क्योंकि वह कैंसर में अपने सारे बाल खो चुकी थीं, लेकिन अनुपम खेर को उन्होंने हां कहा और बोला कि क्या वह सेट्स पर विग का इस्तेमाल कर सकती हैं? जिसपर एक्टर ने उन्हें हां कह दिया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement