फिल्म Antim की शूटिंग के वक्त कैंसर से जूझ रहे थे Mahesh Manjrekar, घटा 35kg वजन

महेश मांजरेकर ने बताया- मेरा 35 किलो वजन घटा है. फिल्म अंतिम की शूटिंग के आखिरी शेड्यूल के वक्त मुझे कैंसर के बारे में पता चला था. आज मैं कैंसर फ्री हूं. मुझे लकी रहा कि कीमोथेरेपी ने मुझे इफेक्ट नहीं किया. शूट के वक्त मेरी कीमोथेरेपी हुई थी. बाद में मैं सर्जरी के लिए गया था.

Advertisement
महेश मांजरेकर महेश मांजरेकर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST
  • महेश मांजरेकर को था कैंसर
  • अंतिम फिल्म के डायरेक्टर हैं महेश मांजरेकर
  • कई फिल्मों में किया सलमान खान संग काम

डायरेक्टर और एक्टर महेश मांजरेकर अपनी अपकमिंग फिल्म अंतिम-द फाइनल ट्रूथ को लेकर चर्चा में हैं. महेश मांजरेकर के लिए इस मूवी की शूटिंग खत्म करना कम चैलेंजिंग नहीं था. फिल्म की शूटिंग के दौरान वे कैंसर से जूझ रहे थे. एक इंटरव्यू में डायरेक्टर ने बताया कि कैसे उन्होंने शूटिंग पूरी की और कैंसर की वजह से उनका 35 किलो वजन घटा. 

Advertisement

अंतिम की शूटिंग के वक्त कैंसर से जूझ रहे थे महेश मांजरेकर

एक न्यूजपेपर से बातचीत में महेश मांजरेकर ने बताया- मेरा 35 किलो वजन घटा है. फिल्म अंतिम की शूटिंग के आखिरी शेड्यूल के वक्त मुझे कैंसर के बारे में पता चला था. आज मैं कैंसर फ्री हूं. मुझे लकी रहा कि कीमोथेरेपी ने मुझे इफेक्ट नहीं किया. शूट के वक्त मेरी कीमोथेरेपी हुई थी. बाद में मैं सर्जरी के लिए गया था. मेरा काम के प्रति पैशन था जिसने मुझे मजबूत रखा. जब मुझे पता चला था कि मुझे कैंसर है, मुझे सदमा नहीं लगा. मुझे पता था कि कई सारे लोगों को कैंसर है लेकिन वो इससे लड़ते हैं और ठीक होकर वापसी करते हैं.

Exclusive: आर्यन ने अनन्या से अरेंज करवाया गांजा, दोस्तों को दिखाया NCB का डर, नए चैट में खुलासा
 

Advertisement

फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर सलमान खान ने इस बारे में कहा था कि महेश मांजरेकर ने उन्हें कैंसर होने की बात फिल्म की शूटिंग खत्म होने से पहले नहीं बताई थी. जैसे ही शूट पूरा हुआ उन्होंने अपना इलाज कराया. महेश मांजरेकर और सलमान खान आपस में मजबूत बॉन्ड शेयर करते हैं. दोनों ने वॉन्टेड, दबंग, दबंग 3 में साथ काम किया है.

जीजा Aayush Sharma के बर्थडे बैश में 'गर्लफ्रेंड' संग पहुंचे Salman Khan, मैचिंग आउटफिट में दिखे
 

अंतिम के ट्रेलर को शानदार रिस्पॉन्स

बात करें फिल्म अंतिम की तो, सोमवार को मूवी का ट्रेलर लॉन्च हुआ है. 3 मिनट के ट्रेलर में सलमान खान और आयुष शर्मा का आमना-सामना दिखा. आयुष गैंगस्टर का रोल निभा रहे हैं वहीं सलमान खान सिख पुलिसवाले बने हैं. महिमा मकवाना इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. सलमान और आयुष के बीच फाइट सीन्स की जबरदस्त चर्चा है. आयुष का ट्रांसफॉर्मेशन चौंका रहा है. उनका लुक इंप्रेसिव है और वे इसमें जंच भी रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement