माधुरी दीक्षित और रवीना टंडन बॉलीवुड के दो ऐसे सितारें हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से लेकर डांस तक सभी के दिलों में जगह बनाई है. दोनों को काफी समय बाद एक स्टेज पर देखा गया. दोनों एक्ट्रेस हाल ही में डांस दीवाने 3 के एक विशेष एपिसोड के लिए एक साथ नजर आईं. दोनों ने डांस दीवाने 3 के स्टेज पर एक-दूसरे के गानों पर डांस करते देखा गया. साथ ही खूब एन्जॉय भी किया. अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
माधुरी-रवीना ने स्टेज पर किया एक दूसरे के सांग्स पर डांस
कलर्स द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा की गई एक क्लिप में, माधुरी दीक्षित को रवीना टंडन के टिप टिप बरसा पानी पर परफॉर्म करते हुए देखा गया, जबकि रवीना माधुरी के गाने धक धक करने लगा पर डांस करती दिखाई दीं. इसके बाद दोनों ने रवीना के गाने अंखियों से गोली मारे पर साथ में जबरदस्त परफॉर्मेंस दी.
जहां माधुरी डांस दीवाने 3 की जज में से एक हैं, वहीं रवीना शो में बतौर स्पेशल गेस्ट आई थीं. फैंस ने पोस्ट पर हार्ट और फायर के इमोजी शेयर किए. एक ने लिखा, "दोनों ने शानदार डांस किया" जबकि दूसरे ने उन्हें 'पसंदीदा' बताया. यहां तक कि एक यूजर ने लिखा, "हम उनके साथ उनकी एक्टिंग के हर पल का लुत्फ उठाते हैं." खूबसूरत एक्ट्रेस अपने आउटफिट में काफी गॉर्जियस लग रही थीं. दोनों की एक्टिंग वाकई में कमाल की है और सभी के दिल में बसी है.
सिंगिंग में भी माहिर हैं हिना खान, इंडियन आइडल के टॉप-30 में बना चुकी हैं जगह
आपको बता दें माधुरी ने रवीना की दो फिल्मों - बड़े मियां छोटे मियां और घरवाली बहारवाली में अहम किरदार निभाया है. दोनों जल्द ही नेटफ्लिक्स पर अपनी-अपनी सीरीज के साथ डिजिटल डेब्यू करने वाली हैं. रवीना परमब्रत चट्टोपाध्याय के साथ आरण्यक नामक एक क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज में दिखाई देंगी. सीरीज में ये दोनों एक पुलिस अफसर का रोल प्ले करेंगे और लोकल मर्डर को इन्वेस्टिगेट करते दिखाई देंगे. शो का निर्देशन विनय वैकुल ने किया है.
श्वेता तिवारी ने शेयर किया बेटी पलक तिवारी का BTS वीडियो, बोलीं- डीवा बनते नहीं, पैदा होते हैं
इस बीच, माधुरी के शो का टाइटल फाइंडिंग अनामिका है, और उसे एक सुपरस्टार के रूप में दिखाया गया है जो अचानक गायब हो जाती है. करिश्मा कोहली और बिजॉय नांबियार द्वारा निर्देशित इस शो में संजय कपूर, मानव कौल, लक्षवीर सरन, सुहासिनी मुले और मुस्कान जाफरी भी हैं.
aajtak.in