TV पर वापसी करना चाहती हैं मदालसा की मां, अनुपमा के रोल में है दिलचस्पी

टीवी पर वापसी पर शीला का कहना है “मैं अभी भी एक्टिंग करती हूं. हाल ही में मैं लखनऊ गयी थी और वह मैंने एक मूवी शूट किया था. बीच बीच में मैं करती रहती हूं. टीवी पर मैं ज़रूर आना चाहूंगी, बीच में मुझे कुछ ऑफर्स आए थे लेकिन कोरोना की वजह से मैं वो कर नहीं पायी''.

Advertisement
मदालसा शर्मा-शीला शर्मा मदालसा शर्मा-शीला शर्मा

पूजा त्रिवेदी

  • मुंबई ,
  • 31 मई 2021,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST

सीरियल “अनुपमा” में काव्या का किरदार निभाने वाली मदालसा शर्मा की मां शीला शर्मा भी जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. शीला ने कई फिल्मों जैसे “नदिया के पार” "हम साथ साथ है" और कई शोज जैसे "महाभारत" "संजीवनी" में काम किया है. उन्होंने अभी भी एक्टिंग को अलविदा नहीं कहा है. आजतक से खास बातचीत में शीला ने मदालसा संग उनकी बॉन्ड‍िंग, टीवी पर वापसी, और शूटिंग को लेकर कई सारी बातें शेयर की.

Advertisement

टीवी पर वापसी पर शीला का कहना है “मैं अभी भी एक्टिंग करती हूं. हाल ही में मैं लखनऊ गयी थी और वह मैंने एक मूवी शूट किया था. बीच बीच में मैं करती रहती हूं. टीवी पर मैं ज़रूर आना चाहूंगी, बीच में मुझे कुछ ऑफर्स आए थे लेकिन कोरोना की वजह से मैं वो कर नहीं पायी. मेरी बेटी मदालसा भी मेरे लिए बहुत चिंतित रहती है और बहुत डरती है क‍ि कहीं मुझे कोरोना ना हो जाए अगर मैं बाहर शूट पर गयी तो इसलिए वो मुझे कहीं जाने ही नहीं देती. 

अनुपमा का रोल करना चाहेंगे शीला 

'मैं चुपके से 2 दिन का शूट करके आ गयी, मेरी बेटी मेरे लिए बहुत ओवर प्रोटेक्टिव है और अगर मुझे कोई डेली सोप करने का मौका मिला तो मैं अनुपमा के किरदार जैसा ही किरदार निभाना पसंद करुंगी क्योंकि मुझे उस किरदार में वो भूमिकाएं नज़र आती है. अनुपमां शो इतना अच्छा चल रहा है उसका रीजन ही यही है क‍ि सब रीयलिस्टिक है, जो लोगों के घरों में होता है वही सब शो में दिखाया जाता है इसलिए लोग कनेक्ट कर पाए हैं.”

Advertisement

Wi-Fi लैस ऑटो रिक्शा लेकर सनी देओल से मिलने पहुंचा फैन, फिर ये हुआ, देखें Video

करण-SRK के बाद एक और फिल्म से बाहर हुए कार्तिक आर्यन, इस एक्टर ने किया रिप्लेस

बेटी संग बॉन्ड‍िंग पर शीला शर्मा ने कहा ये 

मदालसा संग अपने बॉन्ड‍िंग पर शीला का कहना है “मदालसा और मैं दोस्त ज्यादा हैं और हम एक दूसरे से सब शेयर करते हैं. शुरू से ही मैंने मेरी बेटी के साथ फ्रेंड जैसा रिश्ता बनाया है और शादी के बाद भी मुझसे रोज़ बात होती है और एक दिन भी मैं फोन न उठाउं तो मदालसा घबरा जाती है.'' आगे उन्होंने कहा “जनता को अब रीयलिस्टिक एक्टिंग चाहिए, ड्रामा सब नहीं चाहिए. हमारे वक्त में, नदिया के पार के समय की शूटिंग भी बहुत अलग होती थी लेकिन अब बहुत कुछ बदल गया है.”


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement