फैंटम स्टूडियोज और एजीएस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस और अद्वैत चंदन द्वारा डायरेक्टेड फिल्म 'लवयापा' की घोषणा के बाद से ही लोगों में काफी एक्साइटमेंट बढ़ा दी थी. यह फिल्म जुनैद खान और खुशी कपूर की पहली थिएटर रिलीज है. यह पहली बार है जब जुनैद रोमांटिक कॉमेडी में नजर आएंगे.
फैंस इस नई जोड़ी की केमिस्ट्री देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. 'लवयापा' एक हल्की-फुल्की और मजेदार कहानी के साथ दर्शकों को कुछ नया दिखाने का वादा करती है. ऐसे में, अब मेकर्स ने फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज कर दिया है, जो इस साल का लव एंथम बनने के लिए तैयार है.
फिल्म युवा दर्शकों के बीच काफी हिट साबित होगी
टाइटल ट्रैक पूरी तरह से एनर्जी से भरपूर है, जिसमें जोश भरे बीट्स और ऐसे लिरिक्स हैं जो युवाओं और Gen-Z को खूब पसंद आएंगे. गाने का कनेक्ट करने वाला अंदाज फिल्म की बड़ी अपील की ओर इशारा करता है. इससे साफ है कि 'लवयापा' युवा दर्शकों के बीच हिट साबित होगी, और फिल्म की रिलीज को लेकर एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है.
7 फरवरी 2025 को रिलीज होगी
'लवयापा' मॉडर्न रोमांस की दुनिया में बसी एक दिल छू लेने वाली कहानी है, जो शानदार परफॉर्मेंस, जोशीले म्यूजिक और खूबसूरत विजुअल्स से सजी हुई है. प्यार के हर रंग को सेलिब्रेट करती 'लवयापा' हर उम्र के दर्शकों से जुड़ने का वादा करती है. यह फिल्म 2025 की सबसे रोमांचक सिनेमाई पेशकशों में से एक बनने के लिए तैयार है. अपने कैलेंडर में 7 फरवरी 2025 की तारीख मार्क कर लें, क्योंकि यह मैजिकल लव स्टोरी आपको एक खूबसूरत सफर पर ले जाने वाली है! ये तारीख बहुत खास है क्योंकि वैलेंटाइडे वीक के पहले दिन ही इसे रिलीज किया जा रहा है. प्यार के हफ्ते में लवयापा प्रेमियों को ध्यान में रखकर बनाया गया है.
फिल्म 'द आर्चीज' से खुशी ने की थी शुरुआत
खुशी कपूर जाह्नवी कपूर की छोटी बहन है. जाह्नवी कपूर ने बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दी है. ऐसे में खुशी कपूर से भी लोगों को काफी उम्मीदें हैं. खुशी कपूर ने साल 2023 में आई जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से अपने करियर की शुरुआत की थी. जुनैद खान, आमिर खान के बेटे हैं, उन्होंने ओटीटी पर महाराज फिल्म से करियर की शुरुआत की थी. पहली फिल्म में ही जुनैद के काम की काफी तारीफ हुई थी. उन्हें सीरियस रोल में देखा गया था. लेकिन लवयापा में उनका मस्ती भरा अंदाज देखकर सरप्राइज दे रहा है. रियल लाइफ में भी जुनैद बहुत सिम्पल इंसान है, ऐसे में इतने रंग देखना फैन्स को जरूर सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब होगा.
aajtak.in