बेवजह था अक्षय की लक्ष्मी में 'बॉम्ब' शब्द का इस्तेमाल? सवाल छोड़ जाती है फिल्म

काफी हो हल्ले के बाद फिल्म के टाइटल से 'बॉम्ब' शब्द निकाल दिया गया. दिलचस्प बात ये है कि फिल्म में में कहीं भी ऐसी कोई जरूरत नजर नहीं आती है जिसके लिए टाइटल में 'बॉम्ब' शब्द का इस्तेमाल करना जरूरी हो.

Advertisement
लक्ष्मी का पोस्टर लक्ष्मी का पोस्टर

पुनीत पाराशर

  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:07 PM IST

अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'लक्ष्मी' सोमवार को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज कर दी गई. बीते काफी वक्त से ये फिल्म लगातार विवादों में बनी हुई थी. फिल्म पर लव जेहाद को प्रमोट करने और हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने सरीखे कई आरोप लगे थे. हालांकि फिल्म की रिलीज के बाद ज्यादातर लोगों ने कम से कम इस मामले में इसे क्लीन चिट दे दी.

Advertisement

जो सवाल फिल्म की रिलीज के बाद भी बचा रह गया. वो था फिल्म के टाइटल में 'बॉम्ब' शब्द का इस्तेमाल. फिल्म का टाइटल पहले 'लक्ष्मी बॉम्ब' रखा गया था लेकिन काफी हो हल्ले के बाद इसमें से 'बॉम्ब' शब्द निकाल दिया गया. दिलचस्प बात ये है कि फिल्म में कहीं भी ऐसी कोई जरूरत नजर नहीं आती है जिसके लिए टाइटल में 'बॉम्ब' शब्द का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी हो.

ये फिल्म तमिल भाषा की फिल्म 'कंचना' का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. तमिल फिल्म में कंचना भूतनी का नाम है और वही फिल्म का नाम रखा गया था. जबकि हिंदी रीमेक में भूत का नाम 'लक्ष्मी' है लेकिन इसके टाइटल में आगे बॉम्ब जोड़ दिया गया. फिल्म के टाइटल से बॉम्ब शब्द हटा लेने के बाद भी इसमें कोई अधूरापन नजर नहीं आता है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर मेकर्स ने बॉम्ब शब्द का इस्तेमाल टाइटल में क्यों किया था? सोशल मीडिया पर तर्क देने वालों का कहना है कि फिल्म में लक्ष्मी के भूत की वजह से काफी सारा एक्शन होता है और लक्ष्मी बॉम्ब नाम से एक बड़ा मशहूर पटाखा आता है जो दिवाली पर काफी डिमांड में रहता है. क्योंकि फिल्म दिवाली पर रिलीज होनी थी इसलिए मेकर्स ने इसका टाइटल लक्ष्मी की जगह 'लक्ष्मी बॉम्ब' रखना तय किया. 

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement