फिल्मकार कल्पना लाजमी को दुनिया से गए हुए तीन साल हो गए हैं. कल्पना का निधन 23 सितम्बर 2018 को हुआ था. उन्हें किडनी में कैंसर था और वह यूरिनरी ट्रैक इन्फेक्शन से भी जूझ रही थीं. कल्पना लाजमी की तीसरी पुण्यतिथि पर उनकी मां ललिता लाजमी ने बताया है कि उनके बुरे समय में आलिया भट्ट, आमिर खान और सोनी राजदान ने कल्पना की मदद की थी.
आमिर-आलिया ने की थी मदद
ललिता लाजमी ने बताया कि कैसे कैंसर की बीमारी होने के बाद कल्पना मुश्किल समय से गुजर रही थीं और किन सेलेब्स ने उनकी मदद की थी. पिंकविला से बातचीत में ललिता लाजमी ने कहा, 'उसे (कल्पना लाजमी) रोज डायलिसिस करवाना होता था. आमिर पहले थे जिसने मदद का हाथ आगे बढ़ाया. उन्होंने सीधे उसके अकाउंट में चेक जमा करवाए थे.
कुछ निर्देशकों ने भी आर्थिक मदद की. सोनी राजदान और आलिया भट्ट ने उसके डायलिसिस का खर्च अंत तक उठाया. वह दोनों कल्पना के बेहद करीब थे. इतना ही नहीं आलिया तो कल्पना के सामने ही पैदा हुई थी. मैं उन सभी की शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने हमारी मदद की. और भी बहुत खर्चे थे. उसके मेडिकल बीमे से बहुत मदद मिली.'
अमिताभ बच्चन ने शेयर की थ्रोबैक फोटो, मिस्टर नटवरलाल के सेट पर खेलते दिखे क्रिकेट
2017 में कल्पना लाजमी ने अपनी मदद करने के लिए बॉलीवुड की कई हस्तियों को शुक्रिया कहा था. उन्होंने रोहित शेट्टी, करण जौहर, सलमान खान और नीना गुप्ता का आगे आकर उनके बुरे वक्त में उनकी मदद करने के लिए आभार जताया था.
भूपेन हजारिका संग था कल्पना का रिश्ता
कल्पना लाजमी, बॉलीवुड के म्यूजिक माइस्ट्रो भूपेन हजारिका के साथ रिश्ते में थीं. ऐसे में ललिता ने कहा कि उन्हें दोनों के साथ में लिव-इन में रहने से दिक्कत नहीं थी, बल्कि उनकी उम्र के फासले से दिक्कत थी. ललिता ने यह भी कहा कि वह बेटी कल्पना को बेहद मिस करती हैं और सालों से उन्हें याद कर हो रही हैं.
aajtak.in