मीजान जाफरी को 'सुपर फ्लॉप' एक्टर बता रहे थे KRK, डायरेक्टर ने सरेआम खोली पोल

अपनी पोस्ट में मीजान को 'सुपरफ्लॉप' बताते हुए KRK ने दावा किया कि डायरेक्टर संजय गुप्ता के साथ उनकी फिल्म को कोई खरीदार नहीं मिल रहा. लेकिन उनके साथ 'धप्पा मोमेंट' तब हो गया जब संजय गुप्ता ने KRK के पोस्ट पर जवाब देते हुए ही अपनी फिल्म के बिकने की सच्चाई बता दी.

Advertisement
मीजान जाफरी, KRK मीजान जाफरी, KRK

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 18 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

कमाल राशिद खान उर्फ KRK आए दिन बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर कुछ न कुछ नया शिगूफा छेड़ते रहते हैं. सोशल मीडिया पर एक्टर्स और इंडस्ट्री को लेकर विवादित बातें करने वाले KRK की एक पोस्ट पर डायरेक्टर संजय गुप्ता ने एक जवाब देकर, उनके दावे को झूठा साबित कर दिया है. 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर KRK ने अपनी पोस्ट में जावेद जाफरी के बेटे, यंग एक्टर मीजान जाफरी को टारगेट किया. अपनी पोस्ट में मीजान को 'सुपरफ्लॉप' बताते हुए उन्होंने दावा किया कि डायरेक्टर संजय गुप्ता के साथ उनकी फिल्म को कोई खरीदार नहीं मिल रहा. लेकिन उनके साथ 'धप्पा मोमेंट' तब हो गया जब संजय गुप्ता ने KRK के पोस्ट पर जवाब देते हुए ही अपनी फिल्म के बिकने की सच्चाई बता दी. 

Advertisement

KRK ने मीजान को किया टारगेट 
अपनी पोस्ट में KRK ने लिखा, 'मीजान जाफरी को, अनंत अंबानी के साथ 24 घंटे बिताने के अलावा, कोई ढंग का काम नहीं मिलता. दुनिया जानती है कि मीजान एक 'सुपर फ्लॉप' एक्टर हैं, जिन्हें एक्टिंग का 'ए' नहीं आता. इसलिए डायरेक्टर उन्हें फिल्में नहीं देते. संजय गुप्ता ने 3 साल पहले उनके साथ एक फिल्म की थी और अब जियो भी उसे खरीदने के लिए तैयार नहीं है.' 

इधर KRK ने संजय गुप्ता और मीजान की फिल्म को लेकर दावा किया, उधर थोड़ी देर में खुद संजय ने आकर उन्हें जवाब दे दिया. संजय ने लिखा, 'एक करेक्शन है भाई जी. मीजान और हर्षवर्धन राणे के साथ मेरी फिल्म बिक चुकी है और सितंबर में रिलीज होने जा रही है.' 

KRK की पोस्ट (क्रेडिट: एक्स)

संजय ने अपनी फिल्म की सच्चाई रिवील करने के बाद, मीजान पर KRK के अटैक का भी जवाब दे डाला. अपनी पोस्ट में संजय ने आगे लिखा, 'उनके साथ काम करने के बाद मैं उनेक बारे में ये दावा कर सकता हूं कि वो एक बेहतरीन एक्टर है, जिसे उसके हिस्से की कामयाबी अभी नहीं मिली है.'

Advertisement

KRK ने पहले भी मीजान को किया था टारगेट
हाल ही में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के बाद भी KRK ने मीजान को लेकर एक दावा किया था. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था, 'एक्टर जावेद जाफरी के बेटे मीजान, संधू पैलेस बांद्रा, मुंबई में रह रहे हैं. क्योंकि मुकेश अंबानी ने उन्हें 30 करोड़ कीमत का ये शानदार अपार्टमेंट गिफ्ट किया है. असल में मीजान ने राधिका मर्चेंट को अनंत अंबानी से इंट्रोड्यूस करवाया था. कुछ भी हो सकता है.' 

लेकिन इस पोस्ट पर खुद मीजान के पिता, सीनियर एक्टर जावेद जाफरी ने KRK का जवाब दिया था. उन्होंने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए, लाफिंग इमोजी के साथ लिखा, 'कुछ भी.' 

मीजान की बात करें तो उन्होंने डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के असिस्टेंट के तौर पर करियर शुरू किया था. मीजान ने भंसाली के साथ 'पद्मावत' और 'बाजीराव मस्तानी' जैसी फिल्मों पर काम किया है. इसके बाद उन्होंने 2019 में भंसाली के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'मलाल' से डेब्यू किया था. वो पिछले साल रिलीज हुई 'यारियां 2' में भी नजर आए थे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement