पिता के साथ जॉइंट बैंक अकाउंट, नहीं पता कितना जमा है पैसा, बोली करोड़पति एक्ट्रेस

कृति को फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बने एक दशक हो चुका है और इन्होंने काफी अच्छा काम किया है. सोशल मीडिया पर भी इनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है. सिर्फ इतना ही नहीं, कृति जितना मर्जी पॉपुलर हो गई हों, फैमिली के ये बेहद करीब हैं.

Advertisement
कृति सेनन कृति सेनन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST

बॉलीवुड की फेवरेट एक्ट्रेस कृति सेनन ने अपनी परफॉर्मेंसेस के दम पर पहचान बनाई है. हर फिल्म में जिस जुनून के साथ इन्होंने काम किया है, काबिले-तारीफ नजर आया है. बीते साल 2023 में कृति ने फिल्म 'मिमी' में अपनी परफॉर्मेंस के लिए नेशनल अवॉर्ड जीता. कृति ने साल 2014 में टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म 'हीरोपंती' से डेब्यू किया था. इसके बाद कई सुपरहिट फिल्में दीं, जिनमें 'क्रू', 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' और 'भेड़िया' शामिल हैं.

Advertisement

कृति को इंडस्ट्री में हुआ एक दशक
कृति को फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बने एक दशक हो चुका है और इन्होंने काफी अच्छा काम किया है. सोशल मीडिया पर भी इनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है. सिर्फ इतना ही नहीं, कृति जितना मर्जी पॉपुलर हो गई हों, फैमिली के ये बेहद करीब हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने फैमिली बैकग्राउंड पर बात की. Nikhil Kamath के यूट्यूब चैनल में कृति ने बताया कि वो खुद को भाग्यशाली मानती हैं. 

एक्ट्रेस ने कही ये बात
कृति ने कहा- मैं एक मीडिल क्लास परिवार से आती हूं. लेकिन ऐसा नहीं है कि मुझे कभी काम करने की जरूरत महसूस हुई. पर मैं हमेशा से ही कमाना चाहती थी. आज भी मेरा और पापा का जॉइंट बैंक अकाउंट है और मुझे नहीं पता कि उसमें कितने पैसे आते हैं और निकलते हैं. 

Advertisement

कृति ने पिछले साल नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद अपने पेरेंट्स के साथ एक खूबसूरत फोटो शेयर की थी. एक्ट्रेस व्हाइट साड़ी में नजर आई थीं. उनके पेरेंट्स गर्व से एक्ट्रेस का अवॉर्ड और प्रमाण पत्र पकड़े नजर आए थे. कृति ने फोटो शेयर करते हुए लिखा था- इस भावना को शब्दों में व्यक्त करना आसान नहीं है. आज मेरी जिंदगी के सबसे यादगार दिनों में से ये एक होगा.

वर्कफ्रंट की बात करें तो कृति जल्द ही 'दो पत्ती' में नजर आने वाली हैं. फिल्म को कृति प्रोड्यूस र रही हैं और काजोल संग स्क्रीन शेयर करती नजर आने वाली हैं. इसमें टीवी एक्टर शाहिर शेख भी नजर आएंगे. 

पर्सनल लाइफ की बात करें तो कृति आजकल बिजनेसमैन कबीर बाहिया को डेट कर रही हैं. हालांकि, एक्ट्रेस की ओर से रिश्ते पर अबतक मुहर नहीं लगी है. पर इतना जरूर है कि दोनों को कई बार वेकेशन साथ एन्जॉय करते हुए स्पॉट किया जा चुका है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement