एली अवराम संग आमिर खान का नया डांस नंबर, लीक हुआ वीडियो

इस फिल्म में आमिर स्पेशल अपीरियंस में देते नजर आएंगे. फिल्म में कुणाल कपूर भी लीड रोल में हैं. कुछ समय पहल कुणाल ने भी कास्ट एंड क्रू के साथ एक फोटो शेयर की थी. फोटो में आमिर खान भी नजर आए थे.

Advertisement
आमिर खान आमिर खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST

एक्टर आमिर खान कुछ दिनों पहले जयपुर गए थे. यहां आमिर ने अपने दोस्त अमीन हाजी की फिल्म कोई जाने ना के लिए एक स्पेशल डांस नंबर शूट किया. अब इसका एक वीडियो लीक हो गया है. इस वीडियो में आमिर और एली अवराम डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वीडियो में आमिर ब्लैक ब्लेजर और क्रीम कलर के पेंट में दिख रहे हैं. वहीं एली शिमरी शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं.

Advertisement

इस फिल्म में आमिर स्पेशल अपीरियंस में देते नजर आएंगे. फिल्म में कुणाल कपूर भी लीड रोल में हैं. कुछ समय पहलेे कुणाल ने भी कास्ट एंड क्रू के साथ एक फोटो शेयर की थी. फोटो में आमिर खान भी नजर आए थे. तस्वीर शेयर करते हुए कुणाल ने लिखा था कि आमिर खान के साथ स्क्रीन शेयर करने को लेकर एक्साइटेड हैं.

इस फिल्म को भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं. ये एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर ड्रामा है. कुणाल कपूर के अलावा अमायरा दस्तूर भी लीड रोल में हैं.


देखें: आजतक LIVE TV  
 

अमीन और आमिर के बीच है अच्छी बॉन्डिंग 
अमीन और आमिर लंबे समय से दोस्त हैं. अमीन आमिर की फिल्म लगान, मंगल पांडे में भी नजर आए थे. खबरें थी कि इस फिल्म के लिए आमिर ने कुछ दिनों के लिए लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग रोक दी थी.  

Advertisement

वर्क फ्रंट पर लाल सिंह चड्ढा 2021 की मच अवेटेड फिल्म्स में से एक है. आमिर खान इस फिल्म में लीड रोल में नजर आने वाले हैं. मूवी की शूटिंग 2019 में शुरू हुई थी, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से 2020 में शूटिंग रोकनी पड़ी थी. हालांकि, कुछ समय बाद शूटिंग फिर से शुरू हो गई.  
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement