बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी आखिरी बार फिल्म 'इंदु की जवानी' में नजर आई थीं. वह अक्सर अपने सोशल मीडिया पोस्ट के साथ फैन्स को फिटनेस और इंस्पीरेशनल मैसेज देती हैं. कई फोटोज और वीडियोज इनके ईर्द-गिर्द पोस्ट करती हैं. हाल ही में कियारा ने अपने जिम से एक फोटो शेयर की थी, उसके बाद अब गार्डन में हाई स्विंग किक करते हुए का वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में कियारा अपने पैर से कोच के सिर पर लगी कैप हटाती नजर आ रही हैं.
कियारा का वीडियो वायरल
बता दें कि कियारा आडवाणी ने हाल ही में एमएमए ट्रेनिंग शुरू की है. कोच ललित गुरांग के साथ वह यह प्रैक्टिस करती नजर आ रही हैं. कियारा के इंस्टाग्राम पर करीब 17.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वर्कआउट में लंबे अंतराल के बाद कियारा ने फैन्स को इस वीडियो के जरिए दिखाया है कि अभी भी उनके किक्स ठीक बैठते हैं. इस दौरान कियारा ने नियॉन ऑरेज स्पोर्ट्स ब्रा पहनी है और ग्रे टाइट्स कैरी किए हुए हैं. बालों को अच्छी तरह बांधा हुआ है.
कियारा आडवाणी के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस 'इंदु की जवानी' में नजर आई थीं, जिसे अबीर सेनगुप्ता ने निर्देशित किया था. इसे निखिल आडवाणी और भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया था. अब कियारा आगामी फिल्म 'शेरशाह' में नजर आएंगी. यह एक वॉर बेस्ड एक्शन फिल्म होगी, जिसे विष्णुवर्धन निर्देशित करेंगे. साथ ही करण जौहर इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस फिल्म में परमवीर चक्र अवॉर्ड से नवाजे जा चुके विक्रम बत्रा पर आधारित होगी. इस फिल्म में लीड रोल सिद्धार्थ मल्होत्रा निभाते नजर आएंगे.
7 साल में 9 किरदार, एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने शेयर की करियर जर्नी
इसके अलावा कियारा आडवाणी राज मेहता की फिल्म 'जुग जुग जियो' में नजर आएंगी. इस फिल्म में नीतू कपूर और वरुण धवन मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे. हाल ही में कियारा ने इस फिल्म की शूटिंग पूरी की है और वह मुंबई वापस लौटी हैं.
aajtak.in