Khalilur Rehman Qamar Video Leak: महिला ने झांसे में फंसाकर खोली PAK डायरेक्टर की पोल, अश्लील वीडियो हुआ लीक

कुछ दिन पहले ही पाकिस्तानी डायरेक्टर खलील उर रहमान कमर एक महिला और उसके साथियों के हनी ट्रैप यानी झांसे के फंस गए थे. अब इस मामले में बड़ा मोड़ आया है. एक महिला संग उनकी अश्लील वीडियो वायरल हो गई हैं.

Advertisement
खलील उर रहमान कमर खलील उर रहमान कमर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 6:30 PM IST

पाकिस्तानी डायरेक्टर और प्लेराइटर खलील उर रहमान कमर की एक अश्लील वीडियो ने इंटरनेट की दुनिया को हिलाकर रख दिया है. ये वीडियो धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वीडियो में खलील को एक महिला के साथ देखा जा सकता है. दो हिस्सों में बंटी इस वीडियो के पहले हिस्से में खलील को महिला के साथ एक अकेले कमरे में स्मोकिंग करते देखा जा सकता है. इसके बाद दूसरे हिस्से में डायरेक्टर महिला के साथ पूरी तरह न्यूड नजर आ रहे हैं. वीडियो को देखकर सभी के होश उड़ गए हैं.

Advertisement

डायरेक्टर का अश्लील वीडियो वायरल

कुछ दिन पहले ही खलील उर रहमान कमर एक महिला और उसके साथियों के हनी ट्रैप यानी झांसे के फंस गए थे. हाल ही में पुलिस ने हसन शाह नाम के शख्स को इस मामले में गिरफ्तार किया था, जो कथित रूप से हनी ट्रैप मामले का मास्टरमाइंड है. बताया गया था कि शाह 12 लोगों का गैंग चलाता है, जिसमें महिलाएं भी हैं. ये सभी लोगों को अपने जाल में फंसाने हैं. हसन के अलावा पेशावर से रफीक नाम के शख्स को भी पुलिस ने पकड़ा है.

खबरों के मुताबिक, खलील उर रहमान कमर को इस गैंग ने अगवा किया था. इसके बाद उन्हें आजाद करने के लिए फिरौती ली गई. गैंग ने डायरेक्टर को धमकी दी थी कि वो खलील का अश्लील वीडियो वायरल कर देंगे. हाल ही में दिए बयान में मामले के मुख्य आरोपी ने दावा किया था कि उसके पास खलील के दो वीडियो हैं. दोनों वीडियो लगभग डेढ़ घंटे के हैं, जिनमें खलील को अपने झांसे में फंसाने वाली महिला के साथ इंटीमेट सिचुएशन में देखा जा सकता है.

Advertisement

पुलिस ने अपने बयान में बताया है कि खलील महिला से मिलने के लिए उसके घर खराब इरादों के साथ गए थे. उनका मकसद स्क्रिप्टराइटिंग नहीं बल्कि कुछ और ही था. हालांकि इसके जवाब में खलील उर रहमान कमर ने दावा किया है कि उन्हें कॉम्प्रोमाइज वाली वीडियो के लिए अगवा कर लिया गया था. मामले की जांच अभी भी पुलिस कर रही है. गैंग के 12 लोगों समेत खलील से मिलने वाली महिला को भी कस्टडी में ले लिया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement