'जिंदगी का एक तिहाई हिस्सा...', KBC 17 में इमोशनल हुए अमिताभ बच्चन, नम आंखों से बोले- दिल की गहराई...

कौन बनेगा करोड़पति 17 खत्म हो रहा है. शो के फिनाले एपिसोड में अमिताभ बच्चन काफी इमोशनल होते दिखे. उन्होंने अपनी जर्नी और दर्शकों से मिले प्यार को लेकर बात की. बिग बी ने 32 मिनट तक नॉन स्टॉप गाने गाकर समा भी बांधा.

Advertisement
अमिताभ बच्चन हुए इमोशनल (Photo: Screengrab) अमिताभ बच्चन हुए इमोशनल (Photo: Screengrab)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 9:26 AM IST

टीवी का नंबर वन क्वीज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति 17 का आखिरी एपिसोड शूट हो चुका है. शो के फिनाले एपिसोड में अमिताभ बच्चन काफी इमोशनल होते नजर आए. फिनाले में अमिताभ बच्चन ने दिल को छू लेने वाली स्पीच भी दी. दर्शकों से मिले प्यार का आभार जताते हुए उनकी आंखें नम दिखीं. 

अमिताभ क्यों हुए इमोशनल?

शो के फिनाले एपिसोड से अमिताभ बच्चन का एक खास प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है. बिग बी हॉट सीट पर बैठे हुए तमाम दर्शकों का शुक्रिया अदा करते नजर आ रहे हैं. अमिताभ बच्चन ने इमोशनल होते हुए कहा- कभी-कभी, हम एक पल को इतनी गहराई से जीते हैं और उसमें इतने खो जाते हैं कि जब वो अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंचता है, तो ऐसा लगता है जैसे ये अभी-अभी शुरू हुआ था और इतनी जल्दी खत्म हो रहा है.

Advertisement

'सब कुछ ऐसा लगता है जैसे कल ही हुआ हो. इन भावनाओं से गुजरते हुए मैं इस खेल के आखिरी दिन की शुरुआत कर रहा हूं. अपने जीवन का एक-तिहाई हिस्सा, बल्कि एक-तिहाई से भी ज्यादा आप सभी के साथ बिताना मेरे लिए एक महान सौभाग्य रहा है.'

 

बिग बी का क्यों भारी हुआ दिल?

बिग बी ने शो की जर्नी के दौरान उनके साथ हर भावना को साझा करने के लिए दर्शकों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा- जब भी मैंने दिल से कहा है कि मैं आ रहा हूं, आपने खुली बांहों से मेरा स्वागत किया है. जब मैं हंसा, तो आप मेरे साथ हंसे और जब मेरी आंखें आंसुओं से भर गईं, तो आपकी आंखों से भी आंसू बहे. आप मेरी इस जर्नी में शुरुआत से लेकर अंत तक मेरे साथ रहे. मैं आपसे बस इतना ही कह सकता हूं. अगर आप हैं, तो यह खेल है, और अगर यह खेल है, तो हम हैं. आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. 

Advertisement

अमिताभ बच्चन ने फिनाले में अपनी गायकी से भी लोगों का दिल जीता. उन्होंने 32 मिनट तक कई क्लासिकल गाने गाकर समा बांधा. बिग बी की गायकी सुन हर किसी का दिल खुशी से गदगद हो गया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement